Teams With Most Century Partnerships in T20I: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ में चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. चौथे मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट और 3 ओवर रहते हुए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा किया. मैच में ओपनिंग पर आए यशस्वी जयासवाल और शुभमन गिल के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई. यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की 34 वीं शतकीय साझेदारी थी.
टी20 इंटरनेशनल में भारत के नाम सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी पाकिस्तान की टीम इस मामले में भारत से पीछे है. भारतीय टीम की ओर से अब तक 203 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34 शतकीय साझेदारी की जा चुकी हैं. वहीं सबसे ज़्यादा 223 मैच खेलने वाली पाकिस्तान की ओर से अब तक 30 शतकीय साझेदारियां ही गई हैं.
इस लिस्ट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 26-26 शतकीय साझेदारियों के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलाव न्यूज़ीलैंड की टीम ने लिस्ट में छठे नंबर पर है. कीवी टीम की ओर से अब तक टी20 इंटरनेशनल में 25 शतकीय साझेदारियां लगाई जा चुकी हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारियां लगाने वाली टीमें
- भारत- 34
- पाकिस्तान- 30
- इंग्लैंड- 26
- ऑस्ट्रेलिया- 26
- साउथ अफ्रीका- 26
- न्यूज़ीलैंड- 25.
गिल और जयासवाल ने की रोहित और राहुल की बराबरी
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल और यशस्वी जयासवाल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी टी20 इंटरनेशनल में 2017 में 165 रनों की साझेदारी की थी. लिस्ट में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन 176 रनों की पार्टनरशिप के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: विश्व कप के सेमीफाइनल में ये चार टीमें बना सकती हैं जगह, वीरेंद्र सहवाग ने बताए नाम