Kuldeep Yadav IND vs WI 3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कुलदीप की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कुलदीप असली मैच विनर खिलाड़ी हैं. 


मांजरेकर ने कुलदीप के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''सूर्या कुमार शानदार खेले, लेकिन मेरे लिए कुलदीप यादव असली मैच विनर हैं. वेस्टइंडीज के 3 टॉप ऑर्डर के विकेट लेकर 159 रनों के स्कोर पर रोका. इसमें पूरन का विकेट शामिल है. वेल डन कुलदीप.'' तीसरे टी20 में सूर्या ने नंबर 3 पर बैटिंग की. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके लगाए और 4 छक्के लगाए. सूर्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. टीम इंडिया की जीत में कुलदीप की भी अहम भूमिका रही.


वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए. ओपनर ब्रैंडन किंग ने 42 गेंदों में 42 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. मेयर्स ने 25 रन बनाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 40 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए कुलदीप ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया. मुकेश कुमार ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया.


भारत ने 17.5 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की शुरुआत खराब रही. लेकिन सुर्यकुमार और तिलक वर्मा ने जीत दिला दी. यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सूर्या ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. तिलक ने 37 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. तिलक ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए.


यह भी पढ़ें : IND vs WI: 'पहली गेंद पर चौका लगते ही बदला मैंने अपना इरादा', सूर्या ने तिलक के बीच देखिए यह मजेदार बातचीत