India vs West Indies 1st ODI: इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर भी जीत के साथ आगाज़ किया. शुक्रवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने तीन रनों से जीत दर्ज की. सिराज ने अंतिम ओवर में भारत को जीत दिलाई, लेकिन पहले वनडे के हीरो रहे सिराज लास्ट ओवर में ही विलेन बन सकते थे, लेकिन विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें खलनायक बनने से बचा लिया.
सैमसन ने इस तरह सिराज को विलेन बनने से बचाया
दरअसल, अंतिम दो गेंदों में जब वेस्टइंडीज को आठ रन बनाने थे, तब सिराज ने एक वाइड गेंद फेंकी. सिराज ने लेग साइड पर काफी बाहर गेंद की थी. ये वाइड का चौका भी हो सकता था, लेकिन सैमसन ने डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया. हुसैन बड़ी शॉट्स नहीं लगा पा रहे थे, ऐसे में शेफर्ड ने एक रन लेने से भी मना कर दिया. सैमसन अगर फुल स्ट्रैच डाइव लगाकर इस गेंद को न रोकते तो पॉर्ट ऑफ स्पेन के हीरो रहे सिराज भारत की हार के विलेन बन जाते.
आखिरी ओवर में नहीं बने 15 रन
वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे, ऐसे में कप्तान शिखर धवन ने दो विकेट ले चुके सिराज को गेंद सौंपी. इससे पहले सिराज ने 48वें ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की थी.
लास्ट ओवर में स्ट्राइक पर थे अकील हुसैन. सिराज ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर एक रन आया. फिर क्रीज़ पर आए आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे शेफर्ड. उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. अब विंडीज को अंतिम 3 गेंदों में 10 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर फिर दो रन बने. इसके बाद सिराज ने वाइड बॉल फेंकी. फिर दो रन बने और लास्ट बॉल पर सिर्फ एक रन आया. इस तरह सिराज ने 15 रन डिफेंड किए और विंडीज की टीम 3 रनों से मैच हार गई.
मैच का लेखा-जोखा
भारत ने पहले खेलने के बाद शिखर धवन की 97 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेज़बान टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने 75, ब्रेंडन किंग ने 54, रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 39 और अकील हुसैन ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें-
IND vs WI: रोमारियो शेफर्ड ने पलट दिया था मैच का पासा, फिर अंतिम ओवर में सिराज ने ऐसे दिलाई जीत