IND vs WI 1st ODI Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया पहला वनडे बेहद रोमांचक रहा. कई उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में टीम इंडिया ने तीन रनों से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के लिए आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने अंत में मैच का पासा पलट दिया था, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को जीत दिला दी. 

ऐसे पलटा मैच, लेकिन आखिरी ओवर में नहीं बने 15 रन

शेफर्ड जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तो वेस्टइंडीज को 33 गेंदों में 57 रन बनाने थे. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. दरअसल, वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे, ऐसे में कप्तान शिखर धवन ने दो विकेट ले चुके सिराज को गेंद सौंपी. इससे पहले सिराज ने 48वें ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की थी. 

लास्ट ओवर में स्ट्राइक पर थे अकील हुसैन. सिराज ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर एक रन आया. फिर क्रीज़ पर आए आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे शेफर्ड. उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. अब विंडीज को अंतिम 3 गेंदों में 10 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर फिर दो रन बने. इसके बाद सिराज ने वाइड बॉल फेंकी. फिर दो रन बने और लास्ट बॉल पर सिर्फ एक रन आया. इस तरह सिराज ने 15 रन डिफेंड किए और विंडीज की टीम 3 रनों से मैच हार गई. 

मैच का लेखा-जोखा

भारत ने पहले खेलने के बाद शिखर धवन की 97 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेज़बान टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने 75, ब्रेंडन किंग ने 54, रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 39 और अकील हुसैन ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली.  

यह भी पढ़ें-

IND vs WI: विंडीज बल्लेबाजों ने पार की 50 ओवर तक टिके रहने की चुनौती, कप्तान निकोलस पूरन ने थपथपाई पीठ