IND vs WI 2nd Test Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, जॉन कैंपबेल और शाई होप ने पलटी बाजी; आखिरी सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा

IND vs WI 2nd Test Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 173 रन है.

Advertisement

शिवम Last Updated: 12 Oct 2025 05:01 PM

बैकग्राउंड

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज रविवार को टेस्ट का तीसरा दिन है. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी...More

IND vs WI 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म

आज का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. एक समय ऐसा लग रहा था कि आज भी भारत यह मैच जीत लेगा, लेकिन जॉन कैंपबेल 87 और शाई होप 66 ने 138 रनों की साझेदारी कर बाजी पलट दी. हालांकि, अभी वेस्टइंडीज पर पारी से हार का खतरा टला नहीं है. कैरेबियाई टीम अब भी 97 रन पीछे है. दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.

भारत ने पहली पारी 518 रनों पर घोषित की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ऑलआउट हुई. भारत ने कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने सिर्फ 14 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कैंपबेल ने 145 गेंद में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन बना डाले. वहीं शाई होप ने 103 गेंद में 66 रन बनाए. उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. स्टम्प्स के समय दोनों नाबाद लौटे. 

© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.