IND vs WI 2nd Test Highlights: दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीता भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज; जडेजा बने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज
IND vs WI 2nd Test Highlights: भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. ये गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत है.
शिवम Last Updated: 14 Oct 2025 12:29 PM
बैकग्राउंड
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का नतीजा 5वें दिन निकला. भारत को जीतने के लिए आखिरी दिन 58 रन और बनाने थे,...More
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का नतीजा 5वें दिन निकला. भारत को जीतने के लिए आखिरी दिन 58 रन और बनाने थे, जिसे एक घंटे के अंदर बनाकर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी. भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी. यशस्वी जायसवाल (175) और गिल (129) ने पहली पारी में शतक जड़ा था. कुलदीप यादव ने पहली पारी में भारत के लिए 5 विकेट चटकाए थे, उन्होंने दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए. कुलदीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शतक जड़ा. मेहमान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे पांचवें दिन हासिल कर भारत ने दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज की.कुलदीप बने प्लेयर ऑफ़ द मैच, सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुने गए जडेजाकुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट का प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया, उन्होंने दूसरे टेस्ट में कुल 4 विकेट लिए. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में जडेजा ने शतक जड़ा था और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे.IND vs WI दूसरे टेस्ट में क्या कुछ हुआटॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक (175) पूरा किया. साई सुदर्शन ने 87 और इससे पहले केएल राहुल ने 38 रन बनाए. दूसरे दिन शुभमन गिल ने अपनी सेंचुरी पूरी की, जायसवाल 175 पर रन आउट हो गए. नितीश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए. भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित कर दी थी.वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 पर सिमट गई, मेहमान टीम के लिए पहली पारी में एलिक एथनाज (41) ने सर्वाधिक रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए. सिराज और बुमराह को 1-1 विकेट मिला. वेस्टइंडीज फॉलो-ऑन बचा नहीं पाई, गिल ने मेहमान टीम को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया.लग रहा था कि टेस्ट के तीसरे दिन नतीजा निकल जाएगा, लेकिन ये पांचवें दिन तक पहुंचा क्योंकि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शतक जड़ा. इसके बाद रोस्टन चेज ने 40 और जस्टिन ग्रीव्स ने अर्धशतक (50) जड़ा. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य रखा.