IND Vs WI 5th T20 Live: वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से हराया, कैरेबियन टीम ने 3-2 से अपने नाम की सीरीज

IND Vs WI 5th T20 Live Updates: यहां आपको भारत और वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

ABP Live Last Updated: 14 Aug 2023 12:36 AM

बैकग्राउंड

India vs West Indies 5th T20: अब से कुछ देर में फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. फ्लोरिडा के...More

वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

टीम इंडिया को पांचवें टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली. वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 166 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रनों की अहम पारी खेली. शाई होप 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवैलियन लौटे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा बाकी गेंदबाजों ने निराश किया.