IND Vs WI 5th T20 Live: वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से हराया, कैरेबियन टीम ने 3-2 से अपने नाम की सीरीज
IND Vs WI 5th T20 Live Updates: यहां आपको भारत और वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
India vs West Indies 5th T20: अब से कुछ देर में फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. फ्लोरिडा के...More
टीम इंडिया को पांचवें टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली. वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 166 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रनों की अहम पारी खेली. शाई होप 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवैलियन लौटे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा बाकी गेंदबाजों ने निराश किया.
वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर के बाद 2 विकेट पर 148 रन है. अब कैरेबियन टीम को 24 गेंदों पर महज 18 रनों की दरकार है. वेस्टइंडीज के लिए क्रीज पर ब्रेंडन किंग और शाई होप हैं.
वेस्टइंडीज का स्कोर 14 ओवर के बाद 2 विकेट पर 124 रन है. तिलक वर्मा ने 14वें ओवर में महज 5 रन बने, जबकि निकोलस पूरन का बेशकीमती विकेट मिला. निकोलस पूरन की जगह शाई होप बल्लेबाजी करने आए हैं.
भारतीय टीम को दूसरी कामयाबी मिल गई है. तिलक वर्मा ने निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया. निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े. वहीं, निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप हुई.
फैंस के लिए अच्छी खबर है... दरअसल, खराब मौसम के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है. हालांकि, वेस्टइंडीज टीम जीत के बेहद करीब है. वेस्टइंडीज का स्कोर 13 ओवर के बाद 1 विकेट पर 119 रन है. अब वेस्टइंडीज को 42 गेंदों पर जीत के लिए 47 रन बनाने होंगे.
एक बार फिर खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा है. हालांकि, वेस्टइंडीज टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. फिलहाल, वेस्टइंडीज को 45 गेंदों पर 49 रन बनाने हैं, जबकि 9 विकेट बाकी है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 12 ओवर के बाद 1 विकेट पर 112 रन है. अब वेस्टइंडीज को आखिरी 48 गेंदों पर जीत के लिए 57 रन बनाने हैं. वहीं, कुलदीप यादव अपना स्पेल पूरा कर चुके हैं. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट पर 96 रन है. अब कैरेबियन टीम को आखिरी 10 ओवर में 70 रनों की दरकार है. निकोलस पूरन 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ब्रेंडन किंग 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 9 ओवर के बाद 1 विकेट पर 86 रन है. अब कैरेबियन टीम को 66 गेंदों पर 90 रन बनाने होंगे. वहीं, भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है...
वेस्टइंडीज का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 81 रन है. अब वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 72 गेंदों पर 85 रनों की दरकार है. निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 69 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 61 रन है. निकोलस पूरन 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ब्रेंडन किंग 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों पर 49 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 84 गेंदों पर 101 रन बनाने हैं.
कुलदीप यादव ने पांचवां ओवर डाला. इस ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज महज 3 रन बना सके. वेस्टइंडीज का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 47 रन है.
वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अर्शदीप सिंह के चौथे ओवर में 13 रन बटोरे. वेस्टइंडीज का स्कोर 4 ओवक रे बाद 1 विकेट पर 44 रन है. निकोलस पूरन 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ब्रेंडन किंग 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 16 गेंदों पर 32 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 3 ओवर के बाद 1 विकेट पर 31 रन है. वेस्टइंडीज फैंस की निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर टिकी हैं. दरअसल, निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में निकोलस पूरन किस तरह बल्लेबाजी करते हैं? अब तक निकोलस पूरन 3 छक्के जड़ चुके हैं. फिलहाल, निकोलस पूरन 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हार्दिक पांड्या के तीसरे ओवर में 2 छक्के जड़े.
अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. भारतीय तेज गेंदबाज ने काइली मेयर्स को आउट कर दिया. काइली मेयर्स ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाए. काइली मेयर्स की जगह निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 18 रन है.
भारत के 165 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज के ओपनर काइली मेयर्स और ब्रेंडन किंग क्रीज पर हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर पहले ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 11 रन है. इस ओवर में काइली मेयर्स ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया.
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया. वहीं, तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए रोमरियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि औकील हौसेन और जेसन होल्डर को 2-2 कामयाबी मिली. वहीं, रोस्टन चेज ने 1 विकेट अपने नाम किया. फिलहाल, भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेस्टइंडीज टीम रनों का पीछा कर पाती है या नहीं? इनिंग्स ब्रेक...
जेसन होल्डर ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल को आउट कर दिया. इस तरह भारत को नौवां झटका लगा.
बारिश की वजह से फिर खेल को रोकना पड़ा है. भारत का स्कोर 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन है. वहीं, टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल और युजवेन्द्र चहल क्रीज पर हैं. बहरहाल, भारतीय पारी की 2 गेंदें बची हैं.
रोमरियो शेफर्ड ने अर्शदीप सिंह के बाद कुलदीप यादव को आउट कर दिया है. रोमरियो शेफर्ड ने लगातार गेंदों पर अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को आउट किया. इस तरह भारत को आठवां झटका लगा.
रोमरियो शेफर्ड ने भारत को सातवां झटका दिया. इस तेज गेंदबाज ने अर्शदीप सिंह को बोल्ड आउट कर पवैलियन का रास्ता दिखाया. अब भारत का स्कोर 7 विकेट पर 149 रन है.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जेसन होल्डर ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया है. हालांकि, सूर्यकुमार यादनृव ने आउट होने से पहले 45 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. अब भारत 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 141 रन है.
रोमरियो शेफर्ड ने 17 ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया. इस तरह भारत को पांचवां झटका लगा. हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 14 रन बनाए. अब हार्दिक पांड्या की जगह अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए हैं.
बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा है. भारत का स्कोर 15.5 ओवर के बाद 4 विकेट पर 121 रन है. सूर्यकुमार यादव 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बहरहाल, बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है.
सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक बनाया. सूर्यकुमार यादव 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक सूर्यकुमार यादव अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 112 रन है. अब सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की निगाहें बड़े शॉट पर होंगी. हालांकि, यह देखना होगा कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के सामने कितने रनों का लक्ष्य रख पाती है?
भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 102 रन है. सूर्यकुमार यादव 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 4 विकेट पर 97 रन है. औकील हौसेन के चौथे ओवर में भारतीय बल्लेबाज महज 3 रन बना सके.
भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 94 रन है. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच 11 गेंदों पर 8 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
रोमरियो शेफर्ड ने संजू सैमसन को आउट कर दिया है. इस तरह टीम इंडिया को चौथा झटका लगा. अब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन है. संजू सैमसन की जगह हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 86 रन है. सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के बीच चौथे विकेट के लिए 13 गेंदों पर 20 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव 21 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि संजू सैमसन 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 3 विकेट पर 78 रन है. सूर्यकुमार यादव 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोस्टन चेज ने टीम इंडिया को बड़ा झटका. दरअसल, इस ऑफ स्पिनर ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह भारत को तीसरा झटका लगा. तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 27 रनों की अच्छी पारी खेली. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 67 रन है.
भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 2 विकेट पर 60 रन है. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सातवां ओवर डाला. इस ओवर में टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. तिलक वर्मा 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव 15 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तिलक वर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने छठा ओवर फेंका. इस ओवर में तिलक वर्मा ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 2 विकेट पर 50 रन है.
औकील हौसेन ने अपना तीसरा ओवर डाला. वहीं, भारतीय पारी का पांचवा ओवर था. इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 1 छक्का जरूर लगाया, लेकिन इसके बावजूद ओवर में महज 8 रन बने. भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट पर 32 रन है.
वेस्टइंडीज के लिए चौथा ओवर जेसन होल्डर ने डाला. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 7 रन बनाए. भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 2 विकेट पर 24 रन है.
भारतीय टीम के दोनों ओपनर पवैलियन लौट चुके हैं. वहीं, अब तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव पर पारी संभालने की जिम्मेदारी है. लेकिन क्या दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाएंगे?
औकील हौसेन ने शुभमन गिल को आउट कर दिया है. इस तरह भारत के दोनों ओपनर पवैलियन लौट चुके हैं. अब भारत स्कोर 2 विकेट पर 17 रन है. वहीं, टीम इंडिया के लिए क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा हैं.
भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 10 रन है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार याजव क्रीज पर हैं.
पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. यशस्वी जयसवाल को औकील हौसेन ने अपना शिकार बनाया. यशस्वी जयसवाल की जगह सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर के बाद 1 विकेट पर 6 रन है. औकील हौसेन ने पहले ही ओवर में यशस्वी जयसवाल को आउट कर दिया.
टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमारी टीम थोड़ी संघर्ष कर रही है. हमने लगातार 2 मुकाबले जीतकर फैंस को खुश होने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि यह पिच अच्छी है. हमने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की कोशिश की. अल्जारी जोसेफ की वापसी हुई है. वहीं, ओबैड मैककॉय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. दरअसल, हम खुद को परखना चाहते हैं. यह बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट है. पिछले साल जब हमने यहां खेला था, यह विकेट उससे काफी बेहतर है. इस तरह की विकेट पर आपको रणनीति बनानी पड़ती है. साथ ही भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की.
West Indies Playing 11: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटीकपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ.
Team India Playing 11: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार.
IND vs WI 5th T20: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. हालांकि, टॉस के वक्त विंडीज कप्तान ने बताया कि वह भी पहले बैटिंग करना चाहते थे.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- क्रिकेट
- IND Vs WI 5th T20 Live: वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से हराया, कैरेबियन टीम ने 3-2 से अपने नाम की सीरीज