IND vs WI 3rd ODI Match Preview: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज (27 जुलाई) शाम 7 बजे एक-दूसरे से टकराएंगी. भारतीय टीम (Team India) शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में अब उसका इरादा इस सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीतकर पहली बार वेस्टइंडीज (West Indies) का उसी की धरती पर क्लीन स्वीप करने का होगा. इधर, विंडीज टीम की कोशिश सीरीज में सांत्वना जीत दर्ज करने की होगी.


पिछले दोनों मुकाबले रोमांचक रहे हैं. ऐसे में आखिरी मुकाबले के भी दिलचस्प होने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने अंतिम ओवरों में जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम फिलहाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित नजर आ रही है. भारत के लिए बैटिंग में टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल विकेट निकालने में लगातार सफल हो रहे हैं. उधर, विंडीज टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज पूरे 50 ओवर तक क्रीज पर टिक रहे हैं. 


पिच और मौसम का हाल: आज का मुकाबला भी पिछले दोनों मैचों की तरह ही पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. यानी पिच का मिजाज ठीक वैसा ही रहेगा जैसा पिछले मैचों मे देखने को मिला है. पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी और 300+ रन आसानी से बन सकेंगे. पुरानी गेंद के साथ और गेंद की गति के साथ फेर-बदलकर बॉलर्स कुछ हद तक बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. मौसम में इस बार थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है. यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: भारतीय टीम वनडे सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में वह एक-दो बदलाव कर सकती है. आवेश खान की जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है. वहीं युजवेंद्र चहल को आराम देकर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं. उधर, विंडीज टीम में कोई फेरबदल होने की संभावना ज्यादा नहीं है.


भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, आवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा.


वेस्टइंडीजः शाई होप, काइल मेयर्स, शेमार ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श.


यह भी पढ़ें..


स्टोक्स के बाद Hardik Pandya लेंगे संन्यास? रवि शास्त्री ने बताया कब वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे भारतीय ऑलराउंडर


आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Virat Kohli के टारगेट पर हैं ये दो बड़े टूर्नामेंट, जीतने के लिए कुछ भी करने को हैं तैयार