IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें आज (27 जुलाई) शाम 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच पिछले दो मुकाबले भी यहीं हुए हैं. इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) ने जीत दर्ज कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. भारत की यह दोनों जीत बेहद रोमांचक रही थी. पहले मुकाबले में जहां भारत को आखिरी गेंद पर 3 रन से जीत हासिल हुई थी. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने 2 गेंद बाकी रहते 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. आज होने वाले तीसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसी ही रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है.


भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में सबसे अच्छी बात यह रही है कि टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज लय में हैं. सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो दीपक हुडा, संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने भी पिछले मैच में अच्छा योगदान दिया है. गेंदबाजी में भी शार्दुल ठाकुर दोनों मैचों में लाजवाब रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने उनका अच्छा साथ दिया है. 


इस सीरीज में विंडीज बल्लेबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. सीरीज की शुरुआत से पहले विंडीज के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि वह पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी कर सके. ऐसा इसलिए था क्योंकि इससे पहले वनडे क्रिकेट में विंडीज बल्लेबाज कम ही मौकों पर 50 ओवर पूरे खेल पाए थे. फिलहाल पिछले दोनों मुकाबलों में विंडीज बल्लेबाजों ने 50 ओवर पूरे खेले हैं और 300+ रन भी बनाए हैं. विंडीज के लिए शाई होप्स, काइल मेयर्स, शामराह ब्रुक्स लगातार अच्छे रन बना रहे हैं. निकोलस पूरन ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी. गेंदबाजी में भी विंडीज खिलाड़ी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं.


आज के मुकाबले को लिए क्या होगी बेस्ट ड्रीम-11?
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस साल अच्छी लय में है. ऐसे में ड्रीम-11 टीम (Dream11 Team) की कप्तानी के लिए वह परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं. निकोलस पूरन ने पिछले मैच में दमदार पारी खेली थी, ऐसे में इन्हें ड्रीम-11 उप कप्तान बनाया जाना बेहतर साबित हो सकता है. इनके अलावा बल्लेबाजी में शाई होप्स, काइल मेयर्स, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल शानदार लय में दिख रहे हैं. ड्रीम-11 में यह खिलाड़ी अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं. गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अलजारी जोसफ, रवि बिश्नोई (युजवेंद्र चहल को इस मैच में आराम दिया जा सकता है) जैसे खिलाड़ी आपकी ड्रीम-11 के लिए परफेक्ट प्लेयर्स हो सकते हैं.


शिखर धवन (कप्तान), निकोलस पुरन (उप कप्तान), काइल मेयर्स, शाई होप्स, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, अकील हुसैन, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, अलजारी जोसफ, मोहम्मद सिराज.


यह भी पढ़ें..