Dinesh Karthik On Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के ज़रिए विराट कोहली अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. मैच के पहले दिन कोहली बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने दिन खत्म होने तक 8 चौकों की मदद से 87 रन बना लिए हैं. 500वें मैच इंटरनेशनल मैच में भी कोहली की रनों की भूख को देखकर दिनेश कार्तिक उनके मुरीद हो गए. 


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली अपना 500वां मैच खेल रहे हैं लेकिन वे पांचवें मैच जैसा खेल रहे हैं. कार्तिक ने ‘क्रिकबज’ पर बात करते हुए कहा, “विराट कोहली अपना 500वां मैच खेल रहे हैं लेकिन अपने पांचवें मैच की तरह खेले, उन्होंने अपनी भूख दिखाई. जहां स्ट्रोक बनाना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने इतनी मेहनत की और अपनी महानता को दिखाया.”


भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में खेला जा रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन खत्म होने तक 4 विकेट पर 288 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. दिन के आखीर में विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. 


पहले मैच में भी कोहली ने खेली थी अच्छी पारी 


बता दें कि इससे पहले डोमिनिका में खेले गए टेस्ट में भी विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 5 चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी. हालांकि उस मैच में वो शतक लगाने से चूक गए थे. लेकिन त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे मैच में फैंस कोहली से ज़रूर शतक की उम्मीद लगाएंगे. 


गौरलतब है कि टीम इंडिया ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रनों से बेहद ही शानदार जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Harbhajan Singh: मणिपुर की घटना पर आग बबूला हुए हरभजन सिंह, अपराधियों के लिए की सज़ा-ए मौत की मांग