Ind vs WI 2nd T20: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, टीम में कोई बदलाव नहीं
ABP News Bureau | 04 Aug 2019 07:33 PM (IST)
टीम इंडिया ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच जीतकर टी20 सीरीज का बेहतरीन तरीके से आगाज किया. आज टीम इंडिया चाहेगी कि वो इस मैच को भी जीतकर सीरीज को अपने नाम करे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. यहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया. इस बीच जिस गेंदबाज ने भारत को जीत दिलाई वो थे नवदीप सैनी. सैनी कल अपना पहला मैच खेल रहे थे और पहले ही मैच में उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट झटके. आज भारतीय टीम चाहेगी कि वो इस मैच पर भी कब्जा कर सीरीज अपने नाम कर ले. मैच का आयोजन फ्लोरिडा में ही किया जाएगा. कल के मैच को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये मैच एक बार फिर कम स्कोर वाला मैच हो सकता है. शनिवार को मैदान पर बारिश आई थी जिसके बाद बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मुश्किल हो सकती है. भारतीय गेंदबाजों ने कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 95 रनों पर ही रोक लिया था. लेकिन अंत में टीम इंडिया के बल्लेबाज भी कमाल नहीं कर पाए. हालांकि जैसे तैसे भारतीय टीम को जीत मिली. टीम इंडिया प्लेइंग 11- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, रिषभ पंत, कृणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, और नवदीप सैनी.