Virat Kohli Records: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (2nd ODI) की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड (Record) अपने नाम कर लिया. वे अब भारतीय मैदानों पर 100 वनडे मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. पहले वनडे में छठा रन लेने के साथ ही वह भारतीय सरजमीं पर 5,000 वनडे रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे.


इन पांच खिलाड़ियों ने भारत में खेले हैं 100 से ज्यादा वनडे
1. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय मैदानों पर 164 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 20 शतक के साथ 6976 रन बनाए हैं.
2. महेंद्र सिंह धोनी भारतीय मैदानों पर दूसरे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाडी हैं. इन्होंने 127 मैच खेले हैं. भारतीय सरजमीं पर धोनी के नाम 4351 रन हैं.
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. अजहर ने 113 मैच खेले हैं और 3163 रन बनाए हैं.
4. युवराज सिंह भी भारत में 100 से ज्याद वनडे खेल चुके हैं. इन्होंने 108 वनडे में 3415 रन बनाए हैं.
5. विराट कोहली भी अब इस क्लब में शामिल हो चुके हैं. कोहली 100 मैचों में 19 शतक के साथ 5020 रन बना चुके हैं. 


तीसरे वनडे में इस रिकॉर्ड पर होंगी विराट की नजर
विराट कोहली भारतीय मैदानों पर 19 शतक जड़ चुके हैं. वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर से महज 1 शतक पीछे हैं. सचिन ने भारतीय सरजमीं पर 20 शतक जड़े हैं. अगर विराट विंडीज टीम के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के आखिरी वनडे में शतक जड़ देते हैं तो वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: मेगा ऑक्शन में अपना कप्तान खोजेंगी तीन टीमें, ये हैं दावेदार


Ahmedabad IPL Team Name: IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा 'गुजरात टाइटंस', पहला ट्वीट भी आया