Team India Selector: क्रिकेट में भारत की सीनियर सेलेक्शन कमिटी (Senior Selection Committee) के एक चयनकर्ता एबे कुरुविला (Abey Kuruvilla) को अचानक अपना पद छोड़ना पड़ा. BCCI का एक नया नियम इसकी वजह बना. BCCI के इस नियम के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति 5 साल से ज्यादा वक्त तक सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा नहीं रह सकता. कुरुविला काफी पहले ही अपना यह कार्यकाल पूरा कर चुके थे. लेकिन बोर्ड अधिकारी और खुद कुरुविला इस नए नियम से अंजान थे. 'दी इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.


चयन समिति में हर जोन से एक सेलेक्टर होता है. मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज कुरुविला वेस्ट जोन से भारत की सीनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बनाये गये थे. दिसंबर 2020 में उन्हें यह पद दिया गया था. इससे पहले वह जूनियर सेलेक्शन कमिटी के मुख्य चयनकर्ता थे. यहां वह 4 साल रह चुके थे. यानी दोनों को मिलाकर उनके 5 साल पूरे हो चुके थे.


नहीं थी जानकारी


'दी इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, BCCI अधिकारियों को इस नए नियम की जानकारी नहीं थी. जब मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने जनवरी में इसे लेकर शिकायत दर्ज की, तब उन्हें भी इस नियम का पता चला. कुरुविला के पद छोड़ने के बाद सीनियर सेलेक्शन कमिटी में 4 सदस्य (चेतन शर्मा, सुनील जोशी, हरविंदर सिंह और देबाशीष मोहंती) रह गए हैं.


BCCI अब जल्द ही कुरुविला की जगह नए चयनकर्ता के लिए नए आवेदन मंगाएगा. बोर्ड अधिकारियों ने 'दी इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि कुरुविला का कार्यकाल खत्म हो चुका है. अब BCCI नए आवेदन मंगाएगा और क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी नए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: मेगा ऑक्शन में अपना कप्तान खोजेंगी तीन टीमें, ये हैं दावेदार


Ahmedabad IPL Team Name: IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा 'गुजरात टाइटंस', पहला ट्वीट भी आया