Brian Lara Stadium Report And Stadium's Stats: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट और वनडे के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों टीमें 3 अगस्त, गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला मैच खेलेंगी, जो त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैदान पर वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला भी खेला गया था. वहीं आइए जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट और टी20 के सभी आंकड़े. 


पिच रिपोर्ट


ब्रायन लारा स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जो 2022 में भारत और वेस्टइंडीज़ के हुआ था. इस मैच में इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इस पिच पर खेले गए इकौलते टी20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है. 


वहीं इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए वनडे मैच में भी टीम इंडियां ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत दर्ज की थी. पिच शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होती है. इसके बाद मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है. 


ब्रायन लारा स्टेडियम मैदान के टी20 इंटरनेशनल एवं टी20 आंकड़े



  • मैदान सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मै खेले गया है, जो 2022 हुआ था. 

  • इकलौते टी20 इंटरनेशनल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाज़ी मारी थी. 

  • इकलौते टी20 इंटरनेशनल में हाई स्कोर 190/6 रनों का बना है. 

  • मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम टोटल 122/8 रनों का बना है. 

  • मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में हाई स्कोर रहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 44 गेंदों में 64 रन बनाए थे. 

  • अश्विन ने मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं, जो यहां का बेस्ट बॉलिंग फिगर है. 

  • मैदान पर अब तक टी20 इंटरनेशनल में 12 छक्के और 26 चौके लग चुके हैं. 

  • वहीं मैदान पर कुल 36 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 17 और रन चेज करने वाली टीमों ने 18 में जीत दर्ज की है. 

  • मैदान पर टी20 का हाई स्कोर 190 और लो स्कोर 55 रनों का रहा है. 

  • यहां टी20 में टोटल 393 छक्के और 685 चौके लग चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: संजू सैमसन को विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मिलनी चाहिए जगह, मोहम्मद कैफ ने बताया कारण