IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें आज शाम 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम (Team India) अपने आधा दर्जन से ज्यादा दिग्गजों के बिना यहां उतरेगी, वही विंडीज (West Indies) की टीम अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान संभालेगी. बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम का पलड़ा यहां भारी नजर आ रहा है. 


दरअसल, इस क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने पिछले 9 में से 8 वनडे जीते हैं. और फिर भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भी मात दी है. इसके उलट विंडीज की टीम पिछले 6 वनडे मैचों से लगातार हार का सामना कर रही है. पिछले मैचों में विंडीज बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में पूरे 50 ओवर तक टिके रहने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. साल 2021 से अब तक विंडीज ने 12 बार वनडे में पहले बल्लेबाजी की है. इनमें 9 बार वह पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई है. 


पिच और मौसम का हाल: क्वींस पार्क ओवल की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बराबर मदद देने वाली हो सकती है. विंडीज कोच फिल सिमंस इस पिच की तारीफ कर चुके हैं. हालांकि इस पिच पर आखिरी बार 2019 में वनडे खेला गया था, ऐसे में इसके संभावित बर्ताव पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.


बेस्ट ड्रीम इलेवन: IPL के बाद शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बेहतर दिखे थे. वे इस बार भी बतौर सलामी बल्लेबाज कमाल कर सकते हैं. उधर, निकोलस पूरन के बल्ले से भी रन निकलने की अच्छी उम्मीद है. इनके अलावा बल्लेबाजी में दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अलजारी जोसफ के प्रभावित करने की उम्मीद है. ये होगी बेस्ट ड्रीम-11..


शिखर धवन (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शाई होप्स, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अलजारी जोसफ, मोहम्मद सिराज.


यह भी पढ़ें..


IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट


Commonwealth Games: भारत के लिए साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स रहे थे सर्वश्रेष्ठ, बने थे ये बड़े रिकॉर्ड