भारत और श्रीलंका के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज 14वां तो वहीं टीम इंडिया का चौथा मैच चल रहा है. यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जहां कप्तान का ये फैसला कुछ देर के भीतर ही गलत साबित हो गया. यहां टीम इंडिया के गेंदबाजों के जरिए बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 113 रन ही बना पाई.


श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 12 रन पर ही टीम का पहला विकेट गिर गया. इसके बाद 42 पर माधवी और 48 पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू के विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई. श्रीलंकाई टीम के लगातार विकेट गिरते रहे जहां आधी टीम 75 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी.


इसके बाद टीम का एक भी बल्लेबाज 30 रनों के पार नहीं पहुंच पाया और पूरी टीम 113 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन वह अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी.

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं जिस टीम के साथ पिछले मैच में उतरे थे. हम कुछ अलग नहीं करना चाहते.
यहां गेंदबाजी में टीम इंडिया की तरफ से राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो वहीं दीप्ति शर्मा 1, शिखा पांडेय 1, राजेश्वरी गायकवाड़ 2 और पूनम यादव को 1 विकेट मिले.

टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.

श्रीलंका : चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), उमेश थिमाशिनी, हसिनी परेरा, हनसिमा करुणारत्ने, शशिकला सिरिवर्दने, हर्षिता मादावी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलक्षी डी सिल्वा, काविशा दिलहारी, सात्या संदीपनी, उदेशिका प्रावोधनी.