Colombo Weathe Update: भारतीय टीम को एशिया कप के सुपर-4 में दूसरा मुकाबला 12 सितंबर, मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना है. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला, जिसमें बारिश ने काफी परेशान किया था. अब श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैच में बारिश के साथ तेज़ आंधी चलने और बिजली चमकने की भी संभावना है. 


मंगलवार को ठीक नहीं रहेगा कोलंबो का मौसम


मंगलवार के दिन कोलंबो में मौसम अच्छे मौसम के संकेत नहीं हैं. बादल के साथ बारिश आने की प्रबल संभावना है. 80-90 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं आसामान के बादलों से ढके रहने की उम्मीद है. ऐसे में मैच के दौरान बारिश का आना लगभग तय है यानी भारत के इस मैच में भी बारिश दखल डाल सकती है. 


हालांकि मैच में शाम के वक़्त बारिश के आसार घटकर करीब 55 प्रतिशत हो जाएंगे. हालांकि इसके बादजूद भी पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. बादल के साथ रुक-रुक बारिश आने ज़्यादा चांस है, जिससे मैच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज भी बारिश के कारण मच बाधित होता या नहीं. 


भारत के सभी मैचों में बारिश बनी विलेन


एशिया कप में भारतीय टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है और तीनों ही मैचों में बारिश ने दखल दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इसके बाद नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में बारिश के कारण डकवर्थ लुईस मैथड का सहारा लिया गया. फिर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में भी बारिश ने खलल पैदा किया और मैच को रिजर्व डे पर खेला गया. रिजर्व डे पर भी बारिश आई और मैच में बाधा उत्पन्न हुई. हालांकि रिजर्व डे पर मैच पूरा हुआ. 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान पर भारत ने 10 दिन के अंदर किया पलटवार, बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर मामले में छुड़ाए छक्के