Shivam Mavi Post Match Interview: रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में तेज गेंदबाज शिवम मावी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. लंबे वक्त से इस मौके का इंतजार कर रहे शिवम मावी ने इसे दोनों हाथों से लपका और अपने पहले मैच को यादगार बना दिया. 


भारत को जीत दिलाने में शिवम मावी का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया. ड्रीम डेब्यू के बाद वह इमोशनल हो गए. जानिए मैच के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा. 


रोमांचक मुकाबले में दो रनों से भारत को जीत दिलाने के बाद शिवम मावी ने कहा, "लैंडिंग ज़ोन थोड़ा फिसलन भरा था. अंडर-19 विश्व कप खेलने के बाद छह साल तक इस समय का इंतजार कर रहा था. इस दौरान मैंने कड़ी मेहनत की, चोटिल भी हुआ. कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि मेरा सपना पूरा नहीं होगा. हालांकि, आईपीएल खेलने के बाद घबराहट थोड़ी कम हुई."


डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि मैच के दौरान मैं ज्यादा प्रेशर में नहीं था. सच कहूं तो अगर आप आईपीएल खेल चुके होते हो तो घबराहट नहीं रहती है. आपको अपना रोल पता होता है. 


पसंदीदा विकेट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पहला विकेट मेरे पसंदीदा था, जो मैंने बोल्ड किया था. मैं हमेशा नई बॉल पर विकेट लेने की कोशिश करता हूं. गेंद विकेट पर मारने और एलबीडब्ल्यू आउट करने को देखता हूं.  


डेब्यू मैच में ही खास क्लब में शामिल हुए मावी


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले पहले टी20 में शिवम मावी ने धुआंधार बॉलिंग की. उनकी गेंदों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर खास उपलब्धि हासिल की. वह भारत के तीसरे पुरुष गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लिए हैं.


इससे पहले साल 2016 में टीम इंडिया के बॉलर बरिंदर सरन ने अपने डेब्यू टी20 में 10 रन देकर चार विकेट लिए थे. वहीं 2009 में प्रज्ञान ओझा ने अपने पदार्पण टी20 में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे.


छह साल बाद शिवम मावी डेब्यू टी20 में इतिहास दोहराने में सफल रहे. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर चार विकेट लिए. वैसे टी20 डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले मावी ओवर ऑल भारत के चौथे गेंदबाज हैं. महिला क्रिकेटर सरवंथी नायडू ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट हासिल किए थे.