श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पिछले कुछ सालों से बेहद मुश्किल दौर का सामना कर रहा है. इंडिया के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एक और बदलाव करने जा रहा है. भारत के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए कुसाल परेरा को कप्तानी से हटाया जाएगा. कुसाल परेरा के स्थान पर टीम की कमान आलराउंडर दासुन शनाका को मिलना तय माना जा रहा है.


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि अभी तक कप्तान बदलनेपर आधिकारिक एलान नहीं किया है. लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने शनाका को टीम की कमान सौंपने का फैसला कर लिया है. शनाका श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने वाले पहले खिलाड़ी थे.


29 साल के शनाका अपनी आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज के लिए जाने जाते हैं. शनाका पिछले तीन सालों में श्रीलंका के कप्तान बनने वाले छठे खिलाड़ी होंगे. दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लेसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और परेरा ने 2018 के शुरू से लेकर श्रीलंका की कमान संभाली है. शनाका ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में कप्तानी की थी जिसमें उनकी टीम ने क्लीन स्वीप किया था.


इंग्लैंड दौरे पर किया निराशाजनक प्रदर्शन


कुसाल परेरा की कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. कुसाल परेरा ने हालांकि बतौर बल्लेबाज संघर्ष करने की कोशिश की थी, लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में श्रीलंकन टीम दोयम दर्जे की साबित हुई.


बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कोरोना महामारी के बाद गंभीर वित्तिय संकट का सामना कर रहा है. बोर्ड ने खिलाड़ियों की आय में भारी कटौती की है. बोर्ड के फैसले से नाराज होकर कई खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहते थे. लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज से पहले 30 में से 29 खिलाड़ियों ने नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया है.


तीरंदाजों की परेशानी हुई दूर, गंभीर ने कहा- यमुना स्पोर्ट्स ग्राउंड को बेहतर बनाया गया है