India vs Srilanka Hardik Pandya Suryakumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच नए साल से टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आएगी. बीसीसीआई ने नए साल के मौके पर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को खास तोहफा दिया है. हार्दिक को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि सूर्या को उपकप्तान बनाया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. इसी वजह से बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी सौंपी.


सूर्यकुमार ने अभी तक भारत के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 1408 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दो शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. सूर्या 16 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में नाबाद 111 रन बनाए थे. सूर्या टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अभी तक सफल साबित रहे हैं. इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें नए साल का तोहफा देते हुए उपकप्तान बना दिया.


हार्दिक पांड्या टीम इंडिया ने 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1160 रन बनाए और 62 विकेट भी झटके. बीसीसीआई रोहित शर्मा के साथ-साथ एक और खिलाड़ी को कप्तान के रूप में तैयार करना चाहती है. इसके लिए पांड्या से बेहतर कोई नहीं हो सकता. इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया. टीम मैनेजमेंट रोहित की कप्तानी से ज्यादा संतुष्ट नहीं है. हार्दिक को इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 कप्तान बनाया गया था.


भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज -



  • पहला टी20 - 3 जनवरी, मुंबई

  • दूसरा टी20 - 5 जनवरी, पुणे

  • तीसरा टी20 - 7 जनवरी, राजकोट






यह भी पढ़ें : ICC Test Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का अश्विन को मिला फायदा, टेस्ट रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग