India vs Srilanka 3rd T20 Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं. अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. उन पर सीरीज बचाने का भारी दबाव होगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम इतिहास बनाने के करीब है. अगर वह राजकोट में जीत हासिल करती है तो भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीतेगी.


हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 मुकाबलों में कप्तानी की है और इस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने भारत को पांड्या की कप्तानी में पुणे में हराया. अब हार्दिक के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है. उनके लिए राजकोट टी20 मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. भारतीय टीम अगर राजकोट में जीत हासिल कर लेती है तो इससे हार्दिक पर टीम का भरोसा और बढ़ जाएगा.


टीम इंडिया के नाम अपने घर में लगातार 11 टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड रहा है. उसे ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2019 में हराया था. लेकिन अब श्रीलंका भी इतिहास रचने के करीब पहुंच चुकी है. अगर श्रीलंकाई टीम राजकोट में जीतती है तो वह भारत में पहली बार टी20 सीरीज पर कब्जा करेगी. हालांकि इसके लिए उसे मैदान पर काफी मेहनत भी करनी पड़ सकती है. पुणे में खेले गए मुकाबले में उसे भले ही जीत मिली, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका की सांसें रोक दी थीं.


गौरतलब है कि श्रीलंका के लिए इस सीरीज में अभी तक दासुन शनाका और कुसल मेंडिस ने अहम भूमिका निभाई है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं. वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: राजकोट में पुणे से ज्यादा रोमांचक हो सकता है मुकाबला, जानें दर्शकों के फायदे की बात