IND vs SL 1st ODI: भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल, सात विकेट से जीता पहला वनडे

IND vs SL 1st ODI: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 36.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 Jul 2021 10:10 PM
भारत की जीत

तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 36.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने 95 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इशान किशन ने 59 और पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव अंत में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

जीत के बेहद करीब है टीम इंडिया

शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव आसानी से श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ रन बना रहे हैं. टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है. धवन 81 और सूर्यकुमार 23 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए 12 रनों की ज़रूरत है. 

मनीष पांडे आउट

मनीष पांडे एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. भारत को जीत के लिए अब 48 रनों की दरकार है. कप्तान धवन 79 गेंदो में 71 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.

धवन ने जड़ी फिफ्टी

बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ दिया. वनडे क्रिकेट में यह उनकी 33वां अर्धशतक है. वह 64 गेंदो में 51 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं मनीष पांडे 10 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 86 रनों की ज़रूरत है. 

21 ओवर बाद 158 रन

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 158 रन है. शिखर धवन 32 और मनीष पांडे पांच रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 105 रनों की ज़रूरत है. इसके बाद डेब्यू मैन सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे. 

इशान किशन आउट

डेब्यू मैन इशान किशन 42 गेंदो में 59 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए. 18 ओवर में भारत का स्कोर 143 रन है. धवन 28 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. अब मनीष पांडे बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. 

इशान किशन ने 33 गेंदो में जड़ा अर्धशतक

डेब्यू मैन इशान किशन ने सिर्फ 33 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 34 गेंदो में 53 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं शिखर धवन 19 रनों पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद एक विकेट पर 127 रन है. 

14 ओवर के बाद स्कोर 115 रन

डेब्यू मैन इशान किशन बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. वह 30 गेंदो में 44 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 115 रन है. दूसरी तरफ कप्तान शिखर धवन आराम से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 

बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे इशान किशन

डेब्यू मैन इशान किशन ने छक्के के साथ अपने वनडे करियर की शुरुआत की. वह सिर्फ 11 गेंदो में 23 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत का स्कोर आठ ओवर में ही 80 के पार है. कप्तान धवन दूसरी तरफ संयम से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 

पृथ्वी शॉ आउट

58 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे पृथ्वी शॉ सिर्फ 24 गेंदो में 43 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 9 चौके लगाए. दूसरी तरफ शिखर धवन आठ रनों पर खेल रहे हैं. अब इशान किशन बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. 

भारत का स्कोर 50 के पार

पृथ्वी शॉ तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. सिर्फ 23 गेंदो में वह 9 चौके लगा चुके हैं. भारत का स्कोर पांच ओवर में ही 50 के पार हो गया है. 

दो ओवर बाद भारत का स्कोर 22 रन

दो ओवर बाद भारत का स्कोर 22 रन है. पृथ्वी शॉ चार चौकों के साथ 10 गेंदो में 19 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. अभी धवन ने खाता नहीं खोला है. 

श्रीलंका ने भारत को दिया 263 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. अंत में उसके लिए चमिका करुणारत्ने ने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदो में एक चौके और दो छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने 9वें विकेट के लिए दुशमांता चमीरा के साथ सिर्फ 19 गेंदो में 40 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा श्रीलंका के लिए ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजापक्षे ने 24 रन बनाए. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 39 और चरिथ असालंका ने 38 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला. 

चमिका करुणारत्ने ने खेली महत्वपूर्ण पारी

श्रीलंका ने अंतिम दो ओवर में 32 रन बनाए. उसके लिए चमिका करुणारत्ने ने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदो में एक चौके और दो छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने 9वें विकेट के लिए दुशमांता चमीरा के साथ सिर्फ 19 गेंदो में 40 रनों की साझेदारी की. भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 19 रन दिए. 

इस ओवर में आए 13 रन

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 13 रन आए. श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 243 रन हो गया है. दुष्मानता चमीरा और चरिथ करुणारत्ने के बीच 9वें विकेट के लिए 13 गेंदो में 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ये दोनों श्रीलंका के लिए काफी काम के रन बना रहे हैं. 

हार्दिक पांड्या को मिली पहली सफलता

श्रीलंका का आठवां विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या ने इसुरु उडाना को आउट किया. वह आठ रन बनाकर आउट हुए. अब सिर्फ तीन ओवर का खेल बचा है. श्रीलंका का स्कोर 224 है. दूसरी तरफ चमिका करुणारत्ने 18 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

46 ओवर बाद स्कोर 218 रन

46 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 218 रन है. क्रुणाल पांड्या ने काफी किफायती गेंदबाजी की है. उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट निकाला. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके. 

कप्तान दसुन शनाका भी आउट

205 रनों पर श्रीलंका का सातवां विकेट भी गिर गया है. कप्तान दसुन शनाका 50 गेंदो में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा. चहल के 10 ओवर खत्म हो गए. उन्होंने अपने कोटे के ओवर में 52 रन देकर दो विकेट चटकाए. 

हसारंगा भी आउट

श्रीलंका की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. 186 रनों के स्कोर श्रीलंका का छठा विकेट गिर गया. उन्होंने आठ रन बनाए. दीपक चाहर ने हसारंगा को पवेलियन भेजा. भारत ने मैच में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. 

39 ओवर के बाद स्कोर 182 रन

39 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 182 रन है. युजवेंद्र चहल के इस ओवर में कुल 13 रन आए. एक चौका हसारंगा ने लगाया तो एक छक्का शनाका ने जड़ा. 

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा

166 रनों के स्कोर पर श्रीलंका का पांचवां विकेट गिर गया है. चरिथ असालंका 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दीपक चाहर ने चलता किया. भारत ने मैच में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. 

150 के पार हुआ श्रीलंका का स्कोर

35 ओवर का खेल खत्म हो गया है. श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 151 रन है. कप्तान दासुन शनाका 13 और चरिथ असालंका 29 रनों पर खेल रहे हैं. भारत के लिए अब तक कुलदीप यादव ने दो विकेट और क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया है. 

32 ओवर में स्कोर 141 रन

श्रीलंका का स्कोर 32 ओवर के बाद चार विकेट पर 141 रन है. कप्तान दासुन शनाका 11 और असालंका 21 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. श्रीलंका के दोनों खिलाड़ी भारतीय स्पिनर्स के सामने संघर्ष कर रहे हैं. भारत के लिए अब तक कुलदीप यादव ने दो विकेट और क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया है. 

30 ओवर के बाद स्कोर 132 रन

श्रीलंकाई बल्लेबाज़ अब काफी संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 30 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 132 रन है. कप्तान दासुन शनाका और असालंका दोनों ही संयम से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 

कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं भारतीय स्पिनर्स

भारतीय स्पिनर्स कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. खासकर क्रुणाल पांड्या के सामने तो श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सिंगल लेने में भी संघर्ष कर रहे हैं. 28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 128 रन है. कप्तान शनाका तीन और असालंका 17 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

27 ओवर के बाद स्कोर 123 रन

श्रीलंका का स्कोर 27 ओवर के बाद चार विकेट पर 123 रन है. भारत ने मैच में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. श्रीलंकाई टीम बैकफुट पर है. भारतीय स्पिनर्स के सामने लंकाई बल्लेबाज़ बिल्कुल भी सहज नहीं दिख रहे हैं. 

धनंजय डी सिल्वा

 117 रनों पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिर गया है. क्रणाल पांड्या ने धनंजय डी सिल्वा को चलता किया. उन्होंने 27 गेंदो में 14 रन बनाए. अब तक चारों विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. कुलदीप ने दो तो क्रुणाल और चहल ने एक-एक विकेट लिया है. 

कुलदीप ने फेंका मेडन ओवर

कुलदीप यादव ने मेडन ओवर डाला. 23 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 108 रन है. भारतीय स्पिनर्स शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिख रहे हैं.  

श्रीलंका का स्कोर 108 रन

22 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 108 रन है. क्रुणाल पांड्या काफी टाइट गेंदबाजी कर रहे हैं. धनंजय डी सिल्वा 11 और असालंका सात रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते दिख रहे हैं. 

किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने तीव ओवर में अभी तक सिर्फ पांच रन दिए हैं. श्रीलंका की टीम अब बैकफुट पर आ गई है. भारत के स्पिनर्स शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 

19 ओवर के बाद स्कोर 94 रन

19 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. धनंजय डी सिल्वा एक और असालंका चार रनों पर खेल रहे हैं. स्पिनर्स ने टीम इंडिया की शानदार वापसी कराई है. 

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा

पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव ने चौथी गेंद पर भी विकेट ले लिया. इस बार सेट बल्लेबाज़ मिनोद भानुका उनके शिकार बने. उन्होंने 27 रन बनाए. श्रीलंका के तीनों बल्लेबाज़ सेट होने के बाद आउट हुए हैं. अब तक कुलदीप ने दो और चहल ने एक विकेट लिया है. 

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

कुलचा की जोड़ी एक बार फिर भारत के लिए कारगार साबित हो रही है. कुलदीप यादव ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. 85 रनों के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. भानुका राजापक्षे 24 रनों पर आउट हुए. वह काफी अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. 

13 ओवर के बाद स्कोर 68 रन

13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 68 रन है. मिनोद भानुका और भानुका राजापक्षे दोनों ही आराम से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. मिनोद 20 और राजापक्षे 12 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

11 ओवर के स्कोर 58 रन

11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 58 रन है. हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. चहल और हार्दिक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मिनोद भानुका और भानुका राजापक्षे क्रीज़ पर हैं. 

पहला पावर प्ले खत्म

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. कप्तान शिखर धवन अब तक चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं. 

अविष्का फर्नांडो आउट

49 रनों पर श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया. अविष्का फर्नांडो 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया. अब भानुका राजापक्षे बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. 

मिनोद भानुका ने लगाए दो लगातार चौके

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में मिनोद भानुका ने दो लगातार चौके लगाए. 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 49 रन हो गया है. भानुका 12 और फर्नांडो 32 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

हार्दिक पांड्या करेंगे गेंदबाजी

भारत के लिए अच्छी खबर है. कप्तान धवन ने गेंद हार्दिक पांड्या को सौंपी है. भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि पांड्या बॉलिंग कर रहे हैं. कंधे में चोट और पीठ में दर्द के कारण वह लंबे समय से भारत के लिए बतौर बल्लेबाज़ खेल रहे थे. 

अविष्का फर्नांडो ने लगाया मैच का पहला छक्का

बेहतरीन टच में दिख रहे अविष्का फर्नांडो ने इस मैच का पहला छक्का लगाया. आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 39 रन है. फर्नांडो अब तक दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

सात ओवर के बाद स्कोर 32 रन

सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन है. अविष्का फर्नांडो भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं. वह 26 गेंदो में 25 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. हालांकि, भानुका को काफी मुश्किल हो रही है. वह 17 गेंदो में चार रनों पर खेल रहे हैं. 

दीपक चहर ने फेंका मेडन

छठे ओवर में कोई रन नहीं आया. दीपक चहर ने मेडन ओवर फेंका. श्रीलंका का स्कोर छह ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन है. अविष्का फर्नांडो 20 और मिनोद भानुका चार रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

तीन ओवर के बाद स्कोर 20 रन

श्रीलंका का स्कोर तीन ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 20 रन है. अविष्का फर्नांडो बेहतरीन लट में दिख रहे हैं. भारत के लिए दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे हैं. भुवी ने दो ओवर में 10 रन दिए. वहीं दीपक ने अपने पहले ही ओवर में 10 रन दे दिए थे. 

दो ओवर बाद श्रीलंका का स्कोर 14 रन

दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 14 रन है. उसके लिए मिनोद भानुका और अविष्का फर्नांडो ओपनिंग के लिए आए हैं. 

श्रीलंका प्लेइंग 11

दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षन संडकैन, दुश्मांता चमीरा, चामिका करुणारत्ने

भारत की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

कुलदीप और चहल को मौका

भारत ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में मौका देने का फैसला किया है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत के लिए एक साथ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.

श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान शिखर धवन ने सूर्याकुमार यादव और ईशान किशन के डेब्यू की जानकारी दी है. इसके साथ ही शिखर धवन ने बताया है कि पृथ्वी शॉ उनके साथ ओनपर की भूमिका में दिखाई देंगे.

ईशान किशन का भी होगा डेब्यू

ईशान किशन को भी टीम इंडिया की कैप मिल गई है. ईशान किशन भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. आज ईशान किशन का बर्थडे भी है. ईशान किशन अपने बर्थडे के दिन भारत की ओर से डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

सूर्याकुमार यादव का हुआ डेब्यू

सूर्याकुमार यादव को डेब्यू कैप दी गई है. सूर्याकुमार यादव भारत की ओर से पहला वनडे मैच खेल रहे हैं. सूर्याकुमार यादव भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.

तय समय पर शुरू होगा मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला तय समय पर शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान 2.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे. मैच तीन बजे शुरू होगा.

राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के लिए कोचिंग डेब्यू

भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटिड ओवर सीरीज में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. मुख्य कोच रवि शास्त्री के इंग्लैंड में होने के चलते नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया है. यह पहला मौका है जब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ कोच की भूमिका में दिखाई देंगे.


श्रीलंका ने नियुक्त किया नया कप्तान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव किया है. कुसल परेरा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिली करारी हार के बाद कप्तानी से हटा दिया गया. दासुन शनाका इस सीरीज में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. कुसल परेरा हालांकि चोट की वजह से लिमिटिड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं. शनाका ने भारत को कड़ी टक्कर देने का दावा किया है.

शिखर धवन संभालेंगे टीम की कमान

शिखर धवन पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. शिखर धवन को 35 साल 225 दिन की उम्र में भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनने का मौका मिला है. शिखर धवन भारत की ओर से कप्तानी में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे. इसके साथ ही शिखर धवन भारत के 25वें ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने वनडे टीम की अगुवाई की है.

बेहद अहम है वनडे सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी लिमिटिड ओवर सीरीज है. टीम इंडिया में अभी एक या दो स्पॉट खाली हैं. इस सीरीज के जरिए कुछ खिलाड़ियों के पास अपना दावा मजबूत करने का अच्छा मौका है.

मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे पर बारिश का साया मडंरा रहा है. मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश की वजह से मैच कितना प्रभावित होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि बारिश की वजह से टीमों को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है.

संजू सैमसन को भी मिलेगा Playing 11 में मौका

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. संजू सैमसन को हालांकि इस स्पॉट के लिए ईशान किशन से तगड़ी फाइट मिल रही है. लेकिन संजू को ज्यादा अनुभवी होने का फायदा मिलेगा और उनका भी वनडे क्रिकेट में डेब्यू लगभग तय है. संजू सैमसन भारत की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.

सूर्याकुमार का डेब्यू कंफर्म

भारत की ओर से सूर्याकुमार यादव डेब्यू करेंगे. सूर्याकुमार यादव नंबर तीन पर मोर्चा संभालते हुए दिखा सकते हैं. सूर्याकुमार यादव ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेटर करियर का आगाज किया था. अपने दूसरे टी20 मुकाबले में ही सूर्याकुमार यादव ने फिफ्टी जड़कर दिखा दिया था कि वह इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी पारियां खेलने का माद्दा रखते हैं.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और श्रीलंका के मैच की लाइव अपडेट्स मुहैया करवाने के लिए हम हाजिर हैं. आज का मुकाबला दोपहर तीन बजे शुरू होगा. शिखर धवन की अगुवाई में एक नई नवेली भारतीय टीम श्रीलंका को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी. श्रीलंका की टीम की कमान भी नए कप्तान शकाना के हाथों में है. मैच से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

IND vs SL 1st ODI Live Streaming: इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इंडिया के सीनियर क्रिकेटर्स के इंग्लैंड में होने के चलते शिखर धवन की अगुवाई में युवा भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. पहले वनडे पर हालांकि बारिश का भी खतरा मंडरा रहा और इसी वजह से दोनों टीमों को अपनी रणनीति में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ सकता है.


टीम इंडिया की ओर से पहले वनडे मैच में सूर्याकुमार और संजू सैमसन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. कप्तान शिखर धवन ने मैच से पहले सूर्याकुमार यादव की का डेब्यू कंफर्म कर दिया है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक विराट कोहली की अनुपस्थिति में सूर्याकुमार यादव भारत की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.


संजू सैमसन विकेटकीपर की भूमिका में खेलते हुए दिखाई देंगे. संजू सैमसन के बैटिंग स्टाइल को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका दे सकता है. भारत की ओर से नंबर पांच पर मनीष पांडे खेलते हुए नज़र आएंगे, जबकि छठे और सातवें नंबर पर पांड्या बंधु मोर्चा संभालेंगे. 


शिखर धवन के साथ ओपनिंग का जिम्मा पृथ्वी शॉ संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. गेंदबाजी की कमान उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में रहेगी. दीपक चाहर तेज गेंदबाज के तौर पर भुवी का साथ देंगे. 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल भारत के लिए एक साथ वनडे मैच खेलने की पूरी संभावना है.


वहीं श्रीलंका की टीम में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल सकते हैं. श्रीलंका ने एक बार फिर से लिमिटिड ओवर्स में अपने कप्तान को बदल दिया है. श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में है. शनाका ने उम्मीद जताई है कि वह टीम इंडिया को वनडे सीरीज में कड़ी टक्कर देने में जरूर कामयाब होंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.