India vs South Africa Women 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ मिताली राज ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, मिताली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली विश्व की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की.


लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में मिताली राज जैसे ही 35 रनों के स्कोर पर पहुंची, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं. इससे पहले इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर चुकी हैं.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वनडे में मिताली ने 50 गेंदो में 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. उन्हें एनी बोश ने कैच आउट कराया. हालांकि, आउट होने से पहले वह इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुकी थीं.


38 साल की मिताली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 50.53 की औसत से 6,974 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 में मिताली ने 2,364 रन और टेस्ट मैचों में 663 रन बनाए हैं. मिताली ने अपने करियर में अब तक 75 अर्धशतक और आठ शतक भी बनाए हैं.


मिताली भारत की ओर से वनडे और टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं जबकि टेस्ट में वह संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं.


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 41 साल की उम्र में एडवर्डस मई 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुईं. उन्होंने 191 वनडे मैचों में 5,992 रन बनाए और 95 टी20 मैचों में 2,605 रन और 23 टेस्ट मैचों में 676 रन बनाए.


यह भी पढ़ें- 


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद खुद को कमरे में बंद करके खूब रोए थे पृथ्वी शॉ, खुद किया खुलासा