India vs South Africa 1st Test: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी पूरी कर ली है. यह मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद से ब्रेक पर थे. टीम इंडिया केएल राहुल और केएस भरत को भी टीम में शामिल किया है. लेकिन पहले टेस्ट में दोनों से किसी एक को ही मौका मिल सकता है. ऐसे में केएल राहुल को प्राथमिकता मिल सकती है.


दरअसल भारत ने ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया था. लेकिन ईशान ने अपना नाम वापस ले लिया. लिहाजा उनकी जगह केएस भरत को टीम इंडिया में जगह मिली. लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. राहुल सीनियर हैं और अनुभवी हैं. वे टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लिहाजा उनकी जगह लगभग तय मानी जा रही है.


अगर केएस भरत के अब तक के करियर को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने घरेलू मैचों में कई बार दमदार प्रदर्शन किया है. वे टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लेकिन इस दौरान वे कुल 129 रन ही बना सके हैं. वहीं फर्स्ट क्लास मैचों की 146 पारियों में 4878 रन बनाए हैं. भरत ने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. वे तिहरा शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन रहा है. भरत लिस्ट ए में 2167 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.


पहले टेस्ट के लिए भारत के संभावित खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार.


यह भी पढ़ें : Virat Kohli: कोहली ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे करियर का पहला शतक, भारत को श्रीलंका पर दिलाई थी शानदार जीत