Dinesh Karthik Tweet for Varun Chakravarthy: भारतीय टी20 टीम की फॉर्म काफी अच्छा चल रही है. भले ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में छोटे स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. इसमें सबसे शानदार प्रदर्शन वरुण चक्रवर्ती का रहा. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से आधी साउथ अफ्रीकी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया. अब वरुण को लेकर मांग उठने लगी है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी जानी चाहिए, जिसके लिए दिनेश कार्तिक ने ट्वीट भी किया.

Continues below advertisement

दिनेश कार्तिक ने चयनकर्ताओं को दी चेतावनीपूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दी जानी चाहिए. कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर संदेश दिया कि वरुण इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उन्हें न चुनना 'एक बड़ी गलती' साबित हो सकती है.

दिनेश कार्तिक ने अपने पोस्ट में कहा- “अगर भारतीय टीम वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुनती है, तो यह एक बड़ी गलती होगी. वह एक शानदार गेंदबाज के रूप में उभरे हैं और उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा.”

Continues below advertisement

लंबे समय बाद हुई वरुण की वापसीवरुण चक्रवर्ती ने लंबे समय बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वापसी की और टीम के लिए अहम योगदान दिया. 2021 के यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वरुण को टीम में मौका नहीं मिला था, लेकिन आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उनका चयन करने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल में चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक विकेट चटकाए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें:Neeraj Chopra New Coach: कौन है नीरज चोपड़ा का नया कोच? जिसके नाम है तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब