Rishabh Pant Team India vs South Africa Rajkot T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका चौथा मैच राजकोट में खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की. लेकिन टीम इंडिया के नए कप्तान ऋषभ पंत अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पंत के प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पंत के शॉट सलेक्शन पर सवाल उठाया है.
गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर उनका आउट होना अच्छा संकेत नहीं है. अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आये हैं.
गावस्कर ने कहा, ‘‘उसने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है. उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो.’’
पंत ने अब तक सीरीज में 29, 5, 6 और 17 रन बनाये हैं. गावस्कर ने कहा, ‘‘इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती. गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है.’’
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy: रिकॉर्ड 47वीं बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची मुंबई, मध्य प्रदेश से होगा सामना
IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ, टीम इंडिया में कमबैक को लेकर कही यह बात