IND vs SA: जीत के साथ टीम इंडिया ने की नए साल की शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से चटाई धूल; सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs SA: भारत की इस जीत में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए, वहीं बुमराह ने दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Jan 2024 05:08 PM
IND vs SA 2nd Test Full Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट

केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए, वहीं बुमराह ने दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में 98 रनों से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बना सकी थी. इस तरह भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने दूसरे ही दिन दूसरा टेस्ट जीत लिया. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए और 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम ने एडम मार्करम के शतक की बदौलत 176 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत का स्कोर 75/2

टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया है. रोहित शर्मा 17 और विराट कोहली 12 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ चार रन बनाने हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 28 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत का स्कोर 68/2

टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन हो गया है. रोहित शर्मा 16 और विराट कोहली 06 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 11 रन बनाने हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 28 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल आउट

57 रनों पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. गिल को कगिसो रबाडा ने आउट किया. अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 22 रन बनाने हैं. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, यशस्वी जायसवाल आउट

79 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने 44 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले. जायसवाल को नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत का स्कोर 35/0

टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 35 रन हो गया है. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 44 रन और बनाने हैं. यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 5 चौकों की मदद से 24 रन पर खेल रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा एक चौके के साथ छह रन पर हैं. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत का स्कोर 35/0

टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 35 रन हो गया है. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 44 रन और बनाने हैं. यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 5 चौकों की मदद से 24 रन पर खेल रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा एक चौके के साथ छह रन पर हैं. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: 4 चौके जड़ चुके हैं यशस्वी जायसवाल

भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 4 चौकों की मदद से 14 गेंद में 18 रनों पर हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा चार गेंद में तीन रन पर हैं. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका से मिले 79 रनों का मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ओवर में ही 11 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल ने कगिसो रबाडा के इस ओवर में दो चौके जड़े. हालांकि, उन्हें जीवनदान भी मिला. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: 176 रनों पर दक्षिण अफ्रीका ऑलआउट

दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 176 रनों पर ढेर हो गई है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट झटके. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने 106 रनों की पारी खेली. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 79 रन बनाने होंगे. दरअसल, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 98 रनों से पीछे रही थी. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: 76 रनों की हुई दक्षिण अफ्रीका की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट पर 174 रन हो गया है. वहीं उसकी कुल बढ़त 76 रनों की हो गई है. नांद्रे बर्गर और लुंगी नगिदी के बीच आखिरी विकेट के लिए 12 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा

162 रनों पर दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट भी गिर गया है. एडन मार्करम के बाद कगिसो रबाडा भी आउट हो गए. रबाडा को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त सिर्फ 64 रन की ही है. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा, एडन मार्करम आउट

162 रनों पर दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट गिर गया है. एडन मार्करम 103 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए. मार्करम को सिराज ने पवेलियन भेजा. अपनी शतकीय पारी में मार्करम ने 17 चौके और 2 छक्के जड़े. दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त अभी सिर्फ 64 रनों की है. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: एडन मार्करम ने जड़ा शतक

एडन मार्करम बेखौफ बैटिंग कर रहे हैं. मार्करम ने 16 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत सिर्फ 99 गेंदों में शतक जड़ दिया है. गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर एडन मार्करम आसानी से चौके-छक्के लगा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 158 रन हो गया है. वहीं उसकी कुल बढ़त 60 रनों की हो गई है. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: एडन मार्करम की ताबड़तोड़ बैटिंग, शतक के करीब पहुंचे

प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में एडन मार्करम ने दो छक्के और दो चौके लगाए. मार्करम अब 94 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के के साथ 94 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 149 रन हो गया है. वहीं उसकी कुल बढ़त 51 रनों की हो गई है. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: अब तेजी से रन बना रहे एडन मार्करम

एडन मार्करम अब तेजी से रन बना रहे हैं. सिराज के ओवर में मार्करम ने 11 रन बटोरे. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर अब 7 विकेट पर 128 रन हो गया है. हालांकि, कुल रन उसके 30 ही हैं, क्योंकि पहली पारी में प्रोटियाज 98 रन पीछे रहे थे. मार्करम 83 गेंद में 12 चौकों के साथ 73 रन पर पहुंच गए हैं. उनके साथ कगिसो रबाडा हैं. 

IND vs SA 2nd Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा, केशव महाराज आउट

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दे दिया है. केशव महाराज चार गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह का यह पांचवां विकेट है. दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी सिर्फ 13 रन आगे है. ऐसे में इस टेस्ट में भारत की जीत लगभग तय हो चुकी है. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा छठा झटका

दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा. मार्को जानेसन 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने 24 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. मार्करम 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: मार्करम ने जड़ा अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. मार्को जानेसन 4 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 23 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बना लिए हैं. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका

दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा. वेरेन 7 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 22 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में बनाए 77 रन

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 20 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए. एडिन मार्करम 58 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेरेन 5 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह 2-2 विकेट ले चुके हैं.

IND vs SA Live Score: बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दिया बड़ा झटका

टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिन के पहले ही ओवर में विकेट ले लिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंघम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बेडिंघम 12 गेंदों में 11 रन बनाकर कैच आउट हुए. केएल राहुल ने उनका कैच लपका. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 18 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 66 रन बनाए हैं. अब काइल वेरेन बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs SA Live Score: दूसरे दिन के खेल का आगाज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. डेविड बेडिंघम और एडिन मार्करम बैटिंग कर रहे हैं. मार्करम ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए हैं. बेडिंघम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए हैं.

IND vs SA Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव अपडेट्स

नमस्कार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए. अफ्रीकी टीम भारत से अभी भी 36 रन पीछे है. आप इस मुकाबले के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs SA Score Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक महज 55 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी 3 विकेट गंवा दिए हैं. टीम ने इस दौरान 62 रन बनाए हैं. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए. अब दूसरे दिन का मैच खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम भारत से अभी भी 36 रन पीछे चल रही है. वह दूसरे दिन नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. 


डीन एल्गर की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम फिलहाल पूरी तरह बैकफुट पर है. उसने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए हैं. एल्गर 28 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. टोनी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टब्स भी महज 1 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मार्करम 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए हैं. डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया है.


गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 153 रन बनाए थे. विराट कोहली 46 रनों की अहम पारी खेली थी. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया था. शुभमन गिल ने 36 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 39 रनों का योगदान दिया था. इनके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए थे.


भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन -


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार


दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहैम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.