Rishabh Pant Poor Form Continues: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब फॉर्म जारी है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच की पहली पारी में वह 27 रन बनाकर आउट हो गए. पंत के बल्ले से रन निकले लंबा समय हो गया है. पंत पिछली पांच पारियों में 8,34,17,0 और 27 का स्कोर बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 86 रन निकले हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीमें से बाहर करने की मांग भी तेज हो गई है. हालांकि ये सेलेक्टर्स पर निर्भर करता है कि वे पंत को और मौका देते हैं या किसी नए विकेटकीपर को टीम में शामिल करते हैं.  पंत को अगर बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो उनकी जगह लेने के लिए कई विकेटकीपर हैं. 


आइए नजर डालते हैं उन संभावित दावेदारों पर 


संजू सैमसन- 27 साल के संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम मौका मिला है. वह अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेले और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. सैमसन को टेस्ट क्रिकेट खेलने का अब भी इंतजार है. संजू सैमसन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2021 में खेला था. संजू सैमसन युवा हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी हैं. हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. संजू अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह पंत का अच्छा विकल्प भी हो सकते हैं.


ईशान किशन- झारखंड का ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अंडर-19 टीम का कप्तान रह चुका है. वह भारतीय टीम में विकेटकीपिंग स्पॉट के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. बल्ले और ग्लव्स दोनों से उनका प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. 23 साल के ईशान किशन भारतीय टीम की ओर से 2 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 60 और टी20आई में 113 रन बनाए हैं. 


केएस भरत- भरत ने अपनी कई शानदार पारियों से घरेलू क्रिकेट में काफी लोकप्रियता हासिल की है. घरेलू क्रिकेट में वह आंध्र प्रदेश से खेलते हैं. वह फरवरी 2015 में रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक बनाने के बाद सुर्खियों में आए थे. केएस भरत आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेल चुके हैं. उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 38.2 की औसत से 191 रन बनाए हैं. भरत ने पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू किया था.


ये भी पढ़ें- Ind vs SA: टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका में ही रुक सकता है ये खिलाड़ी, Washington Sundar की लेगा जगह!


IND vs SA 3rd Test: इस मामले में Rahul Dravid से आगे निकले Virat Kohli, लिस्ट में सिर्फ Tendulkar हैं आगे