KL Rahul Revealed Secret Of Success In Centurion: Centurion के Super Sport Park में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में उपकप्तान केएल राहुल का अहम योगदान रहा. उन्होंने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) का अवॉर्ड मिला.


केएल राहुल भारत के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. और इसके बाद उनकी टीम से छुट्टी भी हो गई थी. हालांकि, इस बार उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और साबित किया कि आखिर क्यों हर कोई उनकी प्रतिभा की तारीफ करता है. 


कोरोना की भेंट चढ़ जाएगा यह टूर्नामेंट, BCCI सचिव जय शाह ने दिए संकेत


पहली पारी में 123 रन बनाने के साथ राहुल दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए. साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर भी बने. टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने अपनी सफलता का राज़ खोला. 


मैन ऑफ द मैच राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाने से जुड़ा था. मैं वास्तव में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहता था. शुरू में अच्छी साझेदारी अहम थी. यह मेरी मानसिकता को दर्शाता है. मैंने अपनी तकनीक पर काम किया है. जब मैं टीम से बाहर था तब मैंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. अब इसका फल मिल रहा है."


U19 Asia Cup: सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 103 रनों से हराया, अब श्रीलंका से होगी खिताबी भिड़ंत


IND vs SA 1st Test: भारत ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका का घमंड! सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला पहला एशियाई देश बना