IND vs SA Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां केएल राहुल ने एक शतक लगाकर शतकों के रिकॉर्ड में काफी खलबली मचा दी है. 


आपको बता दें कि केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर ही शतक लगाया था, और इस बार भी उन्होंने उसी मैदान पर टेस्ट शतक लगाया है. ऐसा करके केएल राहुल साउथ अफ्रीका में दो शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.


साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक


केएल राहुल से पहला ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी कर चुके हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि साउथ अफ्रीका के मैदानों पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन हैं.


इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम केएल राहुल का है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर चल रहे टेस्ट मैच में शतक लगाकर साउथ अफ्रीका की पिचों पर अपने दो टेस्ट शतक पूरे कर लिए हैं. इससे पहले विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ था. दुनिया में सबसे ज्यादा 50 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीकी पिचों पर दो टेस्ट शतक लगाए हैं, जिनमें से एक शतक सेंचुरियन के मैदान पर ही 2018 में आया था.


सबसे आगे सचिन तेंदुलकर


विराट कोहली से पहले और सबसे पहले साउथ अफ्रीका में 2 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हुआ था. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान साउथ अफ्रीका में कुल 5 टेस्ट शतक लगाए थे, और इसलिए शतकों की इस लिस्ट में भी सचिन तेंदुलकर ही सबसे आगे हैं.


हालांकि, सचिन तेंदुलकर को भी केएल राहुल द्वारा सेंचुरियन के मैदान पर लगाया गया ये वाला शतक काफी पसंद आया है. सचिन ने ट्वीट करके केएल राहुल की तारीफ की और लिखा कि, "बहुत अच्छा खेले केएल राहुल. मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित उनकी सोच में स्पष्टता ने किया. उनका फुटवर्क सटीक और आश्वस्त दिख रहा था और ऐसा तब होता है जब बल्लेबाज सही सोच रहा हो. इस टेस्ट के लिहाज से ये शतक अहम है."






यह भी पढ़ें:  केएल राहुल ने सेंचुरियन में सेंचुरी लगाकर बनाया एक खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी बल्लेबाज