Virat Kohli India vs South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस मैदान पर टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारत को केपटाउन के न्यूलैंड्स में अभी तक टेस्ट एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. अगर इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. विराट कोहली को भी यहां खेलने का अनुभव है.


केपटाउन में भारत के मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन विराट कोहली ने बनाए हैं. उन्होंने 4 टेस्ट पारियों में 141 रन बनाए हैं. इस दौरान एक अर्धशतक लगाया है. ओवर ऑल लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन ने 7 टेस्ट पारियों में 489 रन बनाए हैं. सचिन दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर हैं. गांगुली ने 2 मैचों में 165 रन बनाए हैं. वहीं गौतम गंभीर 157 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


भारत ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत ने यहां आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में खेला था. उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2018 में खेले मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा टीम इंडिया इस बार जीत दर्ज करना चाहेगी.


गौरतलब है कि भारत केपटाउन टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है. जडेजा पीठ में दिक्कत की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब फिट हैं. वहीं टीम इंडिया आवेश खान को मौका दिया है. आवेश को मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आवेश को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


यह भी पढ़ें : SA vs IND: 'वे कुछ भी तो नहीं जीतते', दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद टीम इंडिया पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान