IND vs SA Cape Town Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन टीम इंडिया महज 223 रन पर सिमट गई. स्कोर बोर्ड पर पहली पारी में इतने कम रन जुटाने के बाद टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें कुछ कम हुईं हैं. इसका बड़ा कारण यह है कि टीम इंडिया के पिछले रिकॉ़र्ड को देखें तो जब भी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन से कम स्कोर बनाया है, तो उसे 64% मैच में हार झेलनी पड़ी है.


74 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की पहली पारी 225 के अंदर सिमटी
अब तक टीम इंडिया ने 560 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें 74 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन के अंदर सिमटी है. इनमें से 47 मैचों (64%) में टीम इंडिया को हार मिली है, वहीं 14 (19%) मैचों में टीम ने वापसी करते हुए जीत भी दर्ज की है. इन 74 मैचों में 13 (18%) मैच ड्रा भी रहे हैं.


Cricket Trolling: KKR की इस पोस्ट पर भिड़ गए धोनी-गंभीर के फैंस, रविंद्र जडेजा भी हुए शामिल


पिछले साल ओवल में 191 पर ऑलआउट होने के बाद भी जीता था मुकाबला
टीम इंडिया ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर ओवल टेस्ट में पहली पारी में 225 से कम रन बनाने के बावजूद मैच जीता था. भारतीय टीम पहली पारी में महज 191 रन बना पाई थी. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रन की लीड ली थी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में दमखम दिखाते हुए 466 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 157 रन के अंतर से हराया.


Cricket Talks: क्रिकेट या राजनीति? Harbhajan ने बताया अपना फ्यूचर प्लान


भारत के नाम दक्षिण अफ्रीका में ऐसी 2 जीत दर्ज
टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात यह है कि पिछले दशक में भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में पहली पारी में 225 से कम स्कोर बनाने के बावजूद 2 बार जीत दर्ज की है. जनवरी 2018 में जोहांसबर्ग टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 187 रन से हराया था. वहीं दिसंबर 2010 में भारत ने डर्बन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 205 रने के विशाल अंतर से मात दी थी.