India vs South Africa: न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (SA) ने भारतीय (IND) टीम को 4 रनों से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में एक तरफ जहां दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि भारत के अनुभवी स्पिनर भी फेल रहे. इससे भारतीय फैंस काफी गुस्सा में हैं और वे सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई फैंस ने तो अश्विन (Ashwin) की जगह लंबे समय से वापस बाहर चल रहे अन्य स्पिनर को लाने की मांग की है. चलिए पूरा मामला जान लेते हैं.


2 मैचों में एक विकेट ही ले सके अश्विन 


अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वनडे सीरीज में वापसी करने में विफल रहे. पहले मैच में उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया था, जबकि दूसरे मैच में अश्विन ने 10 ओवर में 68 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं मिला. उनके अलावा युजवेंद्र चहल भी इस सीरीज में फ्लॉप रहे. अश्विन को केपटाउन में तीसरे वनडे के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह जयंत यादव को मौका मिला, लेकिन वह भी कोई विकेट लेने में नाकाम रहे. 


IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, एक क्लिक में जान लीजिए


कुलदीप यादव को वापस लाने की हो रही मांग 


अब युवा स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय टीम में वापस लाने की मांग होने लगी है. 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का दबदबा था, उसे याद करते हुए कमेंटेटर मैच के दौरान टीम में कुलदीप की अहमियत पर चर्चा कर रहे थे. पिछले दौरे पर कुलदीप ने 17 विकेट लिए थे. कुलदीप के लिए पिछले दो साल कठिन रहे हैं. इससे पहले तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें 2019 में विदेशी परिस्थितियों में भारत का नंबर 1 स्पिनर करार दिया था. कुलदीप यादव ने अपने 65 मैचों के एकदिवसीय करियर में 107 विकेट लिए हैं. उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया ने मौका नहीं मिला है.


IND vs SA: वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma बोले- मिशन कंप्लीट, ऐसी उम्मीद नहीं थी


सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड 


सोशल मीडिया पर 'कुलदीप वापस लाओ' ट्रेंड करने लगा है. कुलदीप चोट के कारण आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर होने के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं, लेकिन वे नियमित प्रशिक्षण पर लौट आए हैं. सितंबर में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में ठीक होने की राह पर हैं. भारत वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए एकदिवसीय टीम की घोषणा होने वाला है और कुलदीप के पूरी तरह फिट होने पर टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है.