IND vs SA Test Series: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच इस वक्त जोहान्सबर्ग में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और टीम 202 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ में दर्द की वजह से नहीं खेल रहे और कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल (KL Rahul) को दिया गया है. राहुल ने पहली पारी में संभलकर खेलते हुए सर्वाधिक 50 रन बनाए और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 46 रन बनाए. इनके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज बड़े स्कोर के बिना ही पवेलियन लौट गए. 


दूसरी पारी में इन बल्लेबाजों पर होगी जिम्मेदारी 


कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल पर दूसरी पारी में सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में शतक लगाया था, जबकि इस मैच में भी कठिन परिस्थितियों में 50 रनों का योगदान दिया. पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल ने इस मैच की पहली पारी में 26 रन बनाए, लेकिन उनसे अगली पारी में मजबूत शुरुआत की उम्मीद है. इसके अलावा ऋषभ पंत पर भी बड़ी पारी खेलने का दबाव रहेगा. 


Rahane-Pujara Poor Form: 'रहाणे-पुजारा की तरह कोहली भी हो रहे फ्लॉप, टीम में उनकी जगह पर कोई सवाल नहीं उठा रहा'


संकट में फंस सकती है टीम इंडिया 


भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका को जल्द आउट करने में कामयाब रहे तो टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी, लेकिन अगर मेजबान टीम ने बढ़त हासिल कर ली, तो भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. मैच में वापसी करने के लिए गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दूसरी पारी में बल्लेबाजों की खराब लय टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. फिलहाल टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोकने की है. 


यह भी पढ़ेंः NZ vs Ban: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब रिव्यू? बैट से गेंद लगने पर भी बांग्लादेश ने LBW के लिए लिया DRS, Video