India Vs South Africa 2nd Test, Rohit Sharma: केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. न्यूलैंड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ डेढ़ दिन में ही ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हालांकि, टीम इंडिया एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने से चूक गई. यहां जानिए दूसरे टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा है. 


केपटाउन टेस्ट में जीत के बाद अपने प्लान को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा, "एक बड़ी उपलब्धि. हमें सेंचुरियन में की गई गलतियों से सीखना था. हमने बहुत अच्छी वापसी की, खासकर हमारे गेंदबाजों ने. हमने जो प्लान बनाए, उससे लड़कों को फायदा मिला. हम जानते थे कि यह एक छोटा मैच होने वाला है, हम जानते थे कि यहां रन मायने रखेंगे. 100 रनों की बढ़त हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था." वहीं सिराज को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "बहुत खास, कुछ ऐसा जो आपको अक्सर देखने को नहीं मिलता. हमने चीजों को सरल रखने की बात की और वही हुआ. बाकी काम पिच ने कर दिया." 


वहीं पिच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में तब तक कोई परेशानी नहीं है, जब तक भारत में हर कोई अपना मुंह बंद रखेगा और भारतीय पिचों को लेकर शिकायत नहीं करेगा. आप यहां खुद को चुनौती देने आते हैं और जब लोग भारत आते हैं तो यह भी चुनौतीपूर्ण होता है."


दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज न जीत पाने को लेकर रोहित ने कहा, "पिछले 4-5 सालों में हम एक बहुत अच्छी ट्रैवलिंग टीम बन गए हैं. हमने भारत के बाहर काफी अच्छा क्रिकेट खेला है, हम भारत के बाहर प्रदर्शन पर काफी गर्व महसूस करते हैं. हम सीरीज जीतना पसंद करते, लेकिन आपको सबकुछ नहीं मिल सकता है. दक्षिण अफ्रीका एक शानदार टीम है, वे हमेशा हमें चुनौती देते हैं, शायद यही कारण है कि हम कोई सीरीज नहीं जीत पाए हैं."


यह भी पढ़ें-


WTC 2023-25 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, हार से अफ्रीका को हुआ भारी नुकसान