IND vs SA T20 series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज दोनों टीमों की नजर इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. मौसम फाइनल मुकाबले का मजा खराब कर सकता है.


सीरीज के अब तक खेले गए चार मुकाबलों में बारिश विलेन नहीं बनी है. वहीं कुछ मुकाबलों में गर्मी और उमस ने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दीं. लेकिन, बेंगलुरु में खिलाड़ियों को गर्मी से निजात मिलेगी. फाइनल मुकाबले में बारिश जरूर मैच में खलल डाल सकती है. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में रविवार को दिन में रुक-रुककर बारिश हो सकती है. दिन का तापमान 27 डिग्री रहेगा और बारिश की आशंका 88 प्रतिशत से अधिक है. आज दिन भर बादल भी छाए रहेंगे.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



  • भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान)  हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.

  • दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 5th T20: विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, टिम साउदी को पीछे छोड़ने का मौका


Father's Day: किसी ने फल बेच तो किसी ने ऑटो चलाकर बेटे को बनाया क्रिकेटर, कोई इलेक्ट्रीशियन तो कोई है नाई, आज नाम रोशन कर रहे ये खिलाड़ी