IND vs SA 3rd test Day 3: लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 129 रन, भारत से अभी भी 368 रन पीछे
ABP News Bureau | 21 Oct 2019 12:00 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अफ्रीका के खिलाफ 497 रन बनाए थे.
रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंजबाजी ने हेनरिच क्लासेन और हमजा को पवेलियन भेज दिया तो वहीं नदीम को अपना पहला टेस्ट विकेट मिला. उन्होंने क्रीज पर जमे टेम्बा बावूमा को आउट किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरू से ही दबाव में खेल रही थी. पहले डुप्लेसिस को जिस तरह से उमेश ने आउट किया उससे ये साफ हो गया था कि भारतीय गेंदबाज आज भर में अफ्रीका को ऑल आउट कर देंगे. इसके तुंरत बाद स्पिनर्स आए और कमाल की गेंदबाजी करते हुए आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अफ्रीका के खिलाफ 497 रन बनाए थे. तीसरे दिन भारत अगर आज दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन लेने पर मजबूर कर देता है तो टीम की जीतने की संभावना ज्यादा है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अपने नाम तो कर ही ली है. लेकिन अगर भारतीय टीम ये भी मैच जीत जाती है तो पूरी सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेगी जिसका असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ेगा.