IND vs SA 3rd 1st Innings: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. यहां एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का कहर देखने को मिला. उन्होंने तूफानी अंदाज में शतकीय पारी खेली. सूर्या के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जमाया.


तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह आखिरी और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच है. 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना है. मैच की पहली पारी में भारत ने जो विशाल स्कोर खड़ा किया है. उसके बाद यहां भारतीय टीम के विजय होने की उम्मीद बढ़ गई है.


केशव महाराज ने तीसरे ही ओवर में झटके दो विकेट
इस मुकाबले में प्रोटियाज कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और शुरुआती दो ओवर में ही 29 रन जड़ डाले. इसी कुल योग पर शुभमन गिल (12) पवेलियन लौट गए. उन्हें केशव महाराज ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके ठीक बाद अगली ही गेंद पर केशव महाराज ने तिलक वर्मा (0) को भी चलता कर दिया. इस तरह 2.3 ओवर में 29 रन पर ही भारतीय टीम दो विकेट गंवा चुकी थी.


सूर्या और यशस्वी की ताबड़तोड़ साझेदारी
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय टीम को पटरी पर लौटाया. दो विकेट गिरने के बाद भी यह दोनों बल्लेबाज चौके-छक्के जमाने में नहीं डरे. दोनों के बीच 69 गेंद पर 112 रन की दमदार साझेदारी हुई. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर 141 के कुल योग पर यशस्वी आउट हुए. उन्होंने 41 गेंद पर 60 रन बनाए.


सूर्या का लाजवाब शतक
यशस्वी के बाद सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 27 गेंद पर 47 रन की पार्टनरशिप हुई. यहां रिंकू सिंह 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक बाद सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और 56वीं गेंद पर वह पवेलियन लौट गए. सूर्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जमाए.


आखिरी ओवर में गिरे तीन विकेट
सूर्या 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. इसी ओवर में रवींद्र जडेजा (4) रन आउट हुए और जितेश शर्मा (4) ने हिट विकेट आउट दिए गए. इस तरह भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए. नंद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाया.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA T20I: तिलक वर्मा हुए गोल्डन डक, पहली ही गेंद पर केशव महाराज की फिरकी का बने शिकार