IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) आज विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे आमने-सामने होगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का यह तीसरा मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का मैच है. सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बनी रहना चाहेगी. वहीं अफ्रीकी टीम की नजर यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी.


आज देखने को मिलेंगे बदलाव
सीरीज में अब तक भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को जरा भी टक्कर नहीं दे पाई है. इंडिया पहले मुकाबले में 211 रन का विशाल स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी और उसे 7 विकेट से हार झेलना पड़ी थी. वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया 150 रन भी नहीं बना पाई थी. पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन एक जैसी रही थी लेकिन आज होने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ फेरबदल दिख सकता है. उमरान मलिक की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. इस मुकाबले में वह आवेश खान या हर्षल पटेल की जगह ले सकते हैं.


जहीर खान ने कही ये बात
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने उमरान की प्लेइंग इलेवन (Umran Malin India Playing XI) में एंट्री को लेकर अपनी राय दी है. क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले मैच में उमरान को मौका मिले. वह तेज गेंद डालते हैं जिससे फर्क जरूर पड़ेगा. हमने आईपीएल में देखा है कि उमरान ने विकेट लिए हैं, यकीनन रन पड़ेंगे लेकिन आपके पास ऐसे 'X फैक्टर' होने चाहिए. आईपीएल में उमरान ने तेज गेंद से मिलर जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था. इस समय अफ्रीकी बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं. मिलर हों या फिर क्लासेन सभी ने शानदार खेल खेला है. उमरान के टीम में होने से उनके ऊपर भी दबाव आएगा.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA 3rd T20: इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें


Yuzvendra Chahal ने किया था जब धोनी को फोन, तो जवाब मिला- कुछ भी बुलाओ पर सर नहीं