IND vs SA 2nd T20 Full Highlights: पहले गेंदबाजों ने फिर बल्लेबाजों ने कराई फजीहत, दूसरे टी20 में भारत की हार; 51 रनों से जीता दक्षिण अफ्रीका
India vs South Africa 2nd T20 Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी20 51 रनों से जीत लिया है. पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है.
बैकग्राउंड
अब से कुछ देर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. आज का...More
भारतीय टीम मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 में 51 रनों से हार गई है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 19.1 ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 34 गेंद में 62 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और लुथो सिपाम्ला ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ओटनील बार्टमैन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. इससे पहले बैटिंग में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 90 रनों की पारी खेली. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित रहे थे.
19वें ओवर में 4 रन बने और 3 विकेट गिरे. दूसरे टी20 में भारत की हार अब तय है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट पर 162 रन है. लास्ट ओवर में जीत के लिए भारत को 52 रन बनाने हैं, जो असंभव है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की जीत इस मैच में तय हो गई है.
जितेश शर्मा 17 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को अब जीत के लिए 12 गेंद में 56 रन बनाने हैं. तिलक वर्मा 33 गेंद में 62 रनों पर हैं. साथ में शिवम दुबे एक गेंद में एक रन पर हैं. मैच भारत के हाथ से निकल गया है.
भारत को अब जीत के लिए 18 गेंद में 72 रन बनाने हैं. यानी हर ओवर में जीत के लिए 24 रनों की दरकार है. जितेश शर्मा 15 गेंद में 21 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. तिलक वर्मा 30 गेंद में 53 रन पर हैं. उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के आए हैं.
भारत को अब जीत के लिए 24 गेंद में 78 रन बनाने हैं. जितेश शर्मा 10 गेंद में 18 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. तिलक वर्मा 29 गेंद में 53 रन पर हैं. उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के आए हैं.
भारत को अब जीत के लिए 30 गेंद में 91 रन बनाने हैं. जितेश शर्मा पांच रन पर हैं और तिलक वर्मा 29 गेंद में 53 रन पर हैं. भारत को अब हर ओवर में जीत के लिए 18 रन बनाने हैं. मैच पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के हाथ में है.
भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या कैच आउट हो गए. वह 23 गेंद में सिर्फ 20 रन ही बना सके. हार्दिक को लुथो सिपाम्ला ने आउट किया. भारत के हाथ से अब मैच निकल गया है. 15वें ओवर में 118 के कुल स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा है.
तिलक वर्मा ने 27 गेंद में अर्धशतक जड़ा. हालांकि, हार्दिक पांड्या के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 116 रन है. तिलक वर्मा 29 गेंद में 53 रन पर हैं. वह 2 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 21 गेंद में 18 रन पर हैं. भारत को 36 गेंद में जीत के लिए 98 रन बनाने हैं.
13वें ओवर में जॉर्ज लिंडे ने 11 रन दिए. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 105 रन है. तिलक वर्मा 26 गेंद में 44 रन पर हैं. वह 2 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 18 गेंद में 16 रन पर हैं. भारत को 42 गेंद में जीत के लिए 109 रन बनाने हैं.
12वें ओवर में ओटनील बार्टमैन ने सिर्फ पांच रन दिए. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन है. तिलक वर्मा 23 गेंद में 41 रन पर हैं. वह 2 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 15 गेंद में 8 रन पर हैं. जरूरी रन रेट अब 15 का हो गया है.
11वें ओवर में जॉर्ज लिंडे ने सिर्फ 8 रन दिए, जबकि इस ओवर में एक छक्का भी आया. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 89 रन है. तिलक वर्मा 21 गेंद में 39 रन पर हैं. वह 2 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 11 गेंद में पांच रन पर हैं. भारत को 54 गेंद में जीत के लिए 125 रन बनाने हैं.
10वें ओवर में लुथो सिपाम्ला ने 10 रन दिए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 81 रन है. तिलक वर्मा 18 गेंद में 32 रन पर हैं. वह 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या आठ गेंद में 4 रन पर हैं. भारत को 60 गेंद में जीत के लिए 133 रन बनाने हैं.
10वें ओवर में लुथो सिपाम्ला ने 10 रन दिए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 81 रन है. तिलक वर्मा 18 गेंद में 32 रन पर हैं. वह 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या आठ गेंद में 4 रन पर हैं. भारत को 60 गेंद में जीत के लिए 133 रन बनाने हैं.
9वें ओवर में जॉर्ज लिंडे ने सिर्फ चार रन दिए. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 71 रन है. तिलक वर्मा 14 गेंद में 24 रन पर हैं. वह 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या छह गेंद में दो रन पर हैं. भारत को 66 गेंद में जीत के लिए 143 रन बनाने हैं.
8वें ओवर में 67 के कुल स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल 21 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें ओटनील बार्टमैन ने आउट किया. अब भारत को तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या से बड़ी उम्मीदें हैं.
सातवां ओवर डोनोवन फरेरा ने किया. इस ओवर में 14 रन आए. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 65 रन है. तिलक वर्मा 10 गेंद में 21 रन पर हैं. वह 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. अक्षर पटेल 19 गेंद में 20 रन पर हैं. दोनों के बीच 19 गेंद में 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
छठे ओवर में मार्को यानसेन ने सिर्फ छह रन दिए. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन है. तिलक वर्मा छह गेंद में 14 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में अक्षर पटेल 17 गेंद में 13 रन पर हैं.
लुथो सिपाम्ला ने पांचवें ओवर में 13 रन दिए. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन है. तिलक वर्मा चार गेंद में 12 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में अक्षर पटेल 13 गेंद में 9 रन पर हैं.
4 ओवर में सिर्फ 32 रनों पर भारत के 3 अहम विकेट गिर गए हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव चार गेंद में पांच रन बनाकर चलते बने. उन्हें मार्को यानसेन ने आउट किया. इससे पहले शुभमन गिल जीरो और अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने 3 ओवर में 25 रन बना लिए हैं और 2 विकेट गिर चुके हैं. अब तक अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं.
19 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. मार्को यान्सेन की गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर निकली, जिसके कारण अभिषेक शर्मा भौंचक्के रह गए. अभिषेक 8 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए.
शुभमन गिल गोल्डन डक का शिकार बन गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने खाता भी नहीं खोलने दिया. भारत ने पहले ओवर में पहला विकेट गंवाया और 9 रन बना लिए हैं.
लास्ट ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 18 रन दिए. 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए. अंतिम 3 ओवर में कुल 49 रन बने. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंद में 90 रनों की पारी खेली. अंत में डोनोवन फरेरा ने 16 गेंद में नाबाद 30 और डेविड मिलर ने 12 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन दिए.
19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 16 रन दिए. 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 195 रन है. डेविड मिलर 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के के साथ 19 रन पर हैं. वहीं डोनोवन फरेरा 11 गेंद में 14 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.
18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 15 रन दिए. 18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 179 रन है. डेविड मिलर आठ गेंद में दो चौकों के साथ 12 रन पर हैं. वहीं डोनोवन फरेरा आठ गेंद में सात रन पर हैं.
16.1 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन है. डेवाल्ड ब्रेविस 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. ब्रेविस को अक्षर पटेल ने चलता किया. पिछली सात गेंद में 4 रन बने हैं और 2 बड़े विकेट गिरे हैं.
16वें ओवर में 156 के कुल स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर गया है. क्विंटन डिकॉक शतक से चूक गए. वह 46 गेंद में 90 रन बनाकर आउट हुए. जितेश शर्मा ने उन्हें रन आउट किया. 16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 160 रन है.
14वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 17 रन दिए. 14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 147 रन है. क्विटंन डिकॉक 43 गेंद में 85 रन पर हैं. वह 5 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. साथ में डेवाल्ड ब्रेविस पांच गेंद में सात रन पर हैं.
शिवम दुबे ने 13वें ओवर में 9 रन दिए. 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 130 रन है. क्विटंन डिकॉक 38 गेंद में 73 रन पर हैं. वह 4 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. साथ में डेवाल्ड ब्रेविस चार गेंद में छह रन पर हैं.
12वें ओवर की अंतिम गेंद पर दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर गया. एडेन मार्करम 26 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा.
अर्शदीप सिंह ने 11वें ओवर में 7 वाइड बॉल फेंकी. 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 108 रन है. क्विटंन डिकॉक 35 गेंद में 70 रन पर हैं. वह 4 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. कप्तान एडेन मार्करम 21 गेंद में 17 रन पर हैं.
अक्षर पटेल ने 10वें ओवर में 11 रन दिए. 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 90 रन है. क्विटंन डिकॉक 31 गेंद में 62 रन पर हैं. वह 4 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. कप्तान एडेन मार्करम 19 गेंद में 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 35 गेंद में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
क्विंटन डिकॉक ने सिर्फ 26 गेंद में 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत अर्धशतक जड़ दिया. डिकॉक 27 गेंद में 52 रन पर हैं. साथ में कप्तान एडेन मार्करम 17 गेंद में 13 रन पर हैं. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 79 रन है.
वरुण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर में 9 रन दिए. 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है. क्विटंन डिकॉक 25 गेंद में 47 रन पर हैं. वह 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. कप्तान एडेन मार्करम 13 गेंद में 10 रन पर हैं.
हार्दिक पांड्या ने सातवें ओवर में 8 रन दिए. 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है. क्विटंन डिकॉक 22 गेंद में 40 रन पर हैं. वह 2 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. कप्तान एडेन मार्करम 10 गेंद में आठ रन पर हैं.
अक्षर पटेल ने छठे ओवर में 12 रन दिए. 6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 53 रन है. क्विटंन डिकॉक 18 गेंद में 34 रन पर हैं. वह एक चौका और 4 छक्के लगा चुके हैं. कप्तान एडेन मार्करम आठ गेंद में सात रन पर हैं.
5वें ओवर में 38 के कुल स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया है. वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया. वह 10 गेंद में एक छक्के के साथ आठ रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर में चक्रवर्ती ने 3 रन दिए. 5 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 41 रन है.
अर्शदीप सिंह पर क्विटंन डिकॉक ने तीसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा. 3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन है. डिकॉक 13 गेंद में 20 रन पर हैं. हेंड्रिक्स पांच गेंद में एक रन पर हैं.
दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ दो रन दिए. इसमें एक रन लेग बाय के रूप में आया. 2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है. डिकॉक 9 गेंद में 9 रन पर हैं. हेंड्रिक्स तीन गेंद में जीरो पर हैं.
अर्शदीप सिंह पर क्विंटन डिकॉक ने लेग साइड में जोरदार छक्का लगाया. एक ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है. सभी गेंद डिकॉक ने खेली.
रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि ओस को देखते हुए वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. कुछ देर में इस मैच का टॉस होगा. ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. साढ़े 6 बजे टॉस होगा और 7 बजे मैच शुरू होगा.
पहला टी20 बुरी तरह हारने वाली दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 में एक बदलाव के साथ उतर सकती है. स्पिनर केशव महाराज की जगह मुल्लांपुर में स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं.
बता दें कि मुल्लांपुर में मैच के दौरान थोड़ी धुंध रहने की संभावना है. ओस भी काफी रहने की उम्मीद है. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलेगा. हालांकि, इस मैदान पर खेले गए छह आईपीएल मैचों में से चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते थे, लेकिन आईपीएल के समय मौसम अलग रहता है.
एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- क्रिकेट
- IND vs SA 2nd T20 Full Highlights: पहले गेंदबाजों ने फिर बल्लेबाजों ने कराई फजीहत, दूसरे टी20 में भारत की हार; 51 रनों से जीता दक्षिण अफ्रीका