India's Probable Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला कल यानी 03 दिसंबर, बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मुकाबला गंवा चुकी है. अब दूसरा मुकाबला जीतने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. भारतीय टीम हर हाल में दूसरा मुकाबला जीत सीरीज़ को 1-1 बराबर करना चाहेगी. दूसरे टेस्ट में गेंदबाज़ के रूप में बदलाव दिखाई दे सकता है.


पहले मुकाबले में भारतीय टीम चार पेसर और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी थी, जिसमें- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर आर अश्विन मौजूद थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले टेस्ट के ज़रिए फॉर्मेट में डेब्यू किया था, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर किया जा सकता है.


पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने किसी भी स्पिनर को टीम में शामिल नहीं किया था और ना ही किसी पार्ट टाइमर से बॉलिंग कराई थी. ऐसे में पिच को ध्यान में रखते हुए दूसरे टेस्ट में आर अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. टीम में आवेश खान को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि आवेश इंडिया ए का हिस्सा थे, जिन्होंने अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था. शानदार प्रदर्शन के बाद आवेश को मोहम्मद शमी की जगह दूसरे टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गया था. 


दूसरे टेस्ट में आवेश खान या मुकेश कुमार, किसी एक को मौका दिया जा सकता है. हालांकि दोनों गेंदबाज़ों को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से किस गेंदबाज़ की छुट्टी करते हैं. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: नांद्रे बर्गर की गेंदों का सामना करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर, देखें वीडियो