Thiruvananthapuram T20Is Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 28 सितंबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में होगा. यहां के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें बुधवार रात 7 बजे आमने-सामने होगी. इस मैदान पर पहले भी भारतीय टीम दो टी20 मुकाबले खेल चुकी है. एक मुकाबले में भारत को जीत मिली है, वहीं दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


इस मैदान पर आखिरी बार टीम इंडिया तीन साल पहले मैदान में थी. 8 दिसंबर 2019 को हुए मुकाबले में भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती थी. तब भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. इस मैच में विंडीज टीम ने भारत को एकतरफा शिकस्त दी थी.


शिवम दुबे और ऋषभ पंत के अलावा फ्लॉप रहे थे भारतीय बल्लेबाज
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से शिवम दुबे ने महज 30 गेंद पर 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऋषभ पंत भी 22 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे थे. लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके थे. केएल राहुल (11), रोहित शर्मा (15) और विराट कोहली (19) जैसे दिग्गज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.


विंडीज ने 8 विकेट से जीता था मुकाबला
171 रन के लक्ष्य के जवाब में विंडीज सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की. लेंडल सिमंस (67) और इविन लुईस (40) ने वेस्टइंडीज को धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद बाकी काम शिमरोन हेटमायर (23) और निकोलस पूरन (38) ने कर दिया. दोनों ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. नतीजा यह हुआ कि विंडीज टीम ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. विंडीज टीम को यहां 8 विकेट से जीत हासिल हुई थी.


यह भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे


South Africa Tour of India: अब अगले मिशन की तैयारी में टीम इंडिया, जानें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी