India vs South Africa 1st T20 Delhi Kagiso Rabada: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. गुरुवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में कगीसो रबाडा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रबाडा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर सकते हैं. वे ऐसा करने वाले अफ्रीकी टीम के चौथे गेंदबाज बन सकते हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है.

रबाडा दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने कम उम्र में ही कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं. अब वे एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन सकते हैं. उन्होंने अब तक खेले 40 मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए हैं. रबाडा का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.

दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम दर्ज है. उन्होंने 47 मुकाबलों में 64 विकेट लिए हैं. जबकि इस मामले में इमरान ताहिर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 38 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं. ताहिर आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. तबरेज शम्सी इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 47 मैचों में 57 विकेट झटके हैं. शम्सी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

यह भी पढ़ें : Video: Babar Azam ने इस तरह बढ़ाया युवा खिलाड़ी का हौसला, जीत लिया सभी का दिल, हर कोई कर रहा तारीफ

IND vs SA: टी20 की कमान संभालने वाले 8वें भारतीय कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत, कोहली को छोड़कर सभी ने जीता है पहला मैच