India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का मैच आज अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर सभी की नजरे बनी हुई हैं. भारतीय प्लेइंग कांबिनेशन में सबसे बड़ा सवाल इस बात पर है कि शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? अभी तक आ रही तमाम रिपोर्ट और माहौल को देखकर ऐसा लग रहा है कि शुभमन गिल का खेलना लगभग तय है, और ईशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है. 


शुभमन गिल को पिछले हफ्ते डेंगू से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अपनी निगरानी में रखा था. एतिहात के तौर पर उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था लेकिन कुछ ही घंटे के बाद डॉक्टर ने गिल को छुट्टी दे दी थी. 


क्या गिल खेलेंगे या नहीं?


डेंगू की वजह से शुभमन गिल शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन पाकिस्तान मैच से पहले उन्होंने अहमदाबाद जाकर 2 दिन नेट में जमकर अभ्यास किया है. भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले शुभमन गिल ने बल्लेबाजी का काफी अभ्यास किया था, और रविचंद्रन अश्विन की गेंद को बखूबी खेल रहे थे. नेट प्रैक्टिस के दौरान अश्विन शुभमन गिल को एक भी गेंद बीट नहीं कर पाए, हालांकि मोहम्मद शमी की गेंद पर शुभमन गिल थोड़ा संभल कर खेल रहे थे.


वहीं, शुक्रवार को ईशान किशन ने अभ्यास नहीं किया था इसका मतलब यह साफ है कि शायद शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में प्लेईग इलेवन का हिस्सा रहेंगे, और अगर शुभमन गिल खेलते हैं, तो संभवत: इशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि, टीम की संभावनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि ईशान किशन को ही बाहर बैठना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का शतक याद करके उड़ी होती पाकिस्तानी गेंदबाजों की नींद, निपटने का तरीका नहीं होगा मालूम