Mohammad Rizwan: वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को जब भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी तो टीम इंडिया के लिए बाबर आजम नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान सबसे बड़ा खतरा होंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि वर्तमान में मोहम्मद रिजवाब बेहद लाजवाब फॉर्म में हैं. वह पिछली पांच वनडे पारियों में चार बड़ी पारियां खेल चुके हैं. इसके उलट, बाबर आजम ने अपनी पिछली 5 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है.


बाबर आजम ने 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में नाबाद 131 रन जड़े. इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ करने में कामयाबी हासिल की. इससे पहले भी उन्होंने 6 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में 68 रन जड़े थे. इससे पहले एशिया कप के दौरान तीन पारियों में भी उन्होंने दो अर्धशतक जमाए थे. श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उन्होंने 86 रन की नाबाद पारी खेली थी और लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 63 रन जड़े थे. वह पिछली पांच पारियों में केवल टीम इंडिया के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए थे. कुल मिलाकर पिछली 5 पारियों में रिजवान ने 350 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़े हैं.


उधर, बाबर आजम अपनी पिछली पांच पारियों में एक बार भी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. बाबर ने इस दौरान वर्ल्ड कप के दो और एशिया कप के तीन मुकाबलों में क्रमशः 10, 5, 29, 10 और 17 रन की पारियां खेली. यानी बाबर का पिछली पांच पारियों का बल्लेबाजी औसत महज 14 रहा है. ऐसे में साफ है कि टीम इंडिया के लिए असल चुनौती बाबर नहीं बल्कि रिजवान पेश करने जा रहे हैं.


ये पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बरपा सकते हैं कहर
अब्दुल्ला शफीक ने पिछले वनडे में 113 रन जड़कर पाकिस्तान के लिए ओपनिंग जोड़ी की समस्या को काफी हद तक सुलझा दिया है. भारत के खिलाफ उनका बतौर सलामी बल्लेबाज उतरना तय है. शफीक के साथ ही सौद शकील, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान भी लगातार तेजतर्रार रन बना रहे हैं. ऐसे में ये बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों के सामने निश्चित तौर पर चुनौती बन सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


PAK vs SL: पाकिस्तान टीम ने कुछ इस तरह ली हैदराबाद से विदाई, बाबर आजम ने ग्राउंड स्टाफ को दिया खास तोहफा