भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली है. भारत लगातार 7वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है तो वहीं चौथी बार पाकिस्तान को हराया है. यहां टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.  टीम के पहले गेंदबाजों ने कमाल किया तो फिर ओपनिंग बल्लेबाजों ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. ये भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है. यहां टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपनी पारी की बदौलत पाक को 10 विकेट से मात दे दी. यशस्वी जायसवाल ने जहां 105 रनों की नॉटआउट पारी खेली तो वहीं दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन बनाए. यहां टीम अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जो टीम जीतेगी उसके साथ भारत का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.




भारत की गेंदबाजी की अगर बात करें तो सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं कार्तिक त्यागी ने 2, रवि बिश्नोई ने 2 और अथर्वा और यशस्वी को 1 विकेट मिले.

पाकिस्तान का पहला विकेट ही 9 रन पर गिर गया था इसके बाद टीम के लिए कोई भी साझेदारी नहीं हो पाई और पूरी टीम सिर्फ 172 रनों पर ही आउट हो गई. यहां टीम की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान रोहेल नाजीर ने 62 रनों की पारी खेली.

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों के सामने हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके और पूरी टीम 172 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम को ओपनिंग बल्लेबाजों ने ये मैच 43वें ओवर में ही जीत लिया.