IND vs PAK Toss: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) की घमासान शुरू हो चुकी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में महज एक बदलाव हुआ है. ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है. उधर, पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह अच्छी पिच लग रही है. यहां औस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. हमारी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं है. ईशान की जगह शुभमन गिल वापस आए हैं. ईशान के लिए बुरा लग रहा है. लेेकिन गिल पिछले एक साल में लाजवाब रहे हैं. खासकर इस ग्राउंड पर हमें उनकी जरुरत है. आज स्टेडियम का माहौल जबरदस्त है. निश्चित तौर पर हममें से कई आज कुछ अभूतपूर्व महूसस करने जा रहे हैं. '


बाबर आजम ने कहा, 'हम भी इस मैदान पर पहले गेंदबाजी ही करना पसंद करते. हमने अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं. हम अच्छी लय में हैं. हमारा आत्मिविश्वास ऊंचा है. स्टेडियम पूरा भरा हुआ है. हम इस मुकाबले को एंजॉय करेंगे. हम अब मैदान में अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं. हमने यहां कुछ अच्छे प्रैक्टिस सेशन किए हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'


दोनों टीमों की प्लेइंग-11


टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.


पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ.


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK Pre Match Ceremony: भारत-पाक मैच से पहले म्यूजिकल इवेंट, शंकर महादेवन ने गाया- 'सुनो गौर से दुनिया वालो..'