IND vs PAK Pre Match Ceremony: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू हो गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है. इस मुकाबले से पहले स्टेडियम में एक म्यूजिकल इवेंट भी आयोजित किया गया. यह इवेंट केवल स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए ही था. इस इवेेंट का टेलीकास्ट या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं किया गया.  इस इवेंट की शुरुआत शंकर महादेवन के गीतों के साथ हुई.


शंकर महादेवन ने स्टेडियम में मौजूद सवा लाख से ज्यादा क्रिकेट फैंस के सामने 'सुनो गौर से दुनिया वालो' गीत गाया. उन्होंने अपना प्रसिद्ध गीत 'ब्रीथलेस' गाकर भी स्टेडियम में समां बांधा. शंकर महादेवन के बाद सुनीधि चौहान ने स्टेज संभाला. उन्होंने अपनी बेधड़क अंदाज वाली गीत शैली से क्रिकेट फैंस में जोश भरा. उनके बाद जैसे ही अरिजीत सिंह स्टेज पर आए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जमकर शोर मचाते हुए उनका स्वागत किया.










इस म्यूजिकल इवेंट में सुखविंदर सिंह ने भी अपने जोश भरे गाने गाए. इनमें चक दे इंडिया और जय हो गीत शामिल रहे. आखिरी में चारों सिंगर्स ने एक साथ आकर वंदे मातरम् भी गाया.






म्यूजिकल इवेंट से पहले कुछ ऐसा था नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा
म्यूजिकल इवेंट के शुरू होने से काफी पहले ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में माहौल बनने लगा था. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर स्टेडियम से जुड़ी हर अपडेट्स से रूबरू कराते रहे.






यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: बाबर के सामने कुलदीप की चुनौती, रोहित को शाहीन से खतरा; महामुकाबले से पहले जानें 5 रोचक फैक्ट्स