World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (13 अक्टूबर) न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 245 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम ने 43 गेंद बाकी रहते महज 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की यह तीसरी जीत रही. कीवी टीम ने अपने तीनों शुरुआती मुकाबले इसी एकतरफा अंदाज में जीते. इस दमदार प्रदर्शन के कारण वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर बनी हुई है.

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. हर एक टीम बाकी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. इस तरह पहले राउंड में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां जो भी चार टीमें टॉप पर रहेंगी, वे ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी. फिलहाल, न्यूजीलैंड के साथ-साथ और भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टॉप-4 में शामिल हैं.

टीम रैंक मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
1. न्यूजीलैंड 3 3 0 6 1.604
2. दक्षिण अफ्रीका 2 2 0 4 2.360
3. भारत 2 2 0 4 1.500
4. पाकिस्तान 2 2 0 4 0.927
5. इंग्लैंड 2 1 1 2 0.553
6. बांग्लादेश 2 1 1 2 -0.699
7. श्रीलंका 2 0 2 0 -0.1.161
8. नीदरलैंड्स 2 0 2 0 -1.800
9. ऑस्ट्रेलिया 2 0 2 0 -1.846
10. अफगानिस्तान 2 0 2 0 -1.907

ऐसे रहे हैं पिछले आठ मुकाबलों के नतीजे
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 82 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से मात दी. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81रन से हराया. तीसरे मैच में बांग्लादेश 92 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से विजय रही. चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से मात दी. पांचवें मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मुकाबला जीता. छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से पटखनी दी.

सातवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से बुरी तरह हराया तो वहीं आठवें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत मिली. नौंवा मुकाबला भारत के नाम रहा. भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की. दसवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन के विशाल अंतर से मात दी. वहीं, 11वें मैच में न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली.

यह भी पढ़ें...

IND vs PAK Playing 11: क्या सिराज की जगह लेंगे शमी? अश्विन-शार्दुल पर भी कन्फ्यूजन; भारत की प्लेइंग-11 को लेकर हैं बहुत सारे सवाल