T20 WC 2021 IND vs PAK: टीम इंडिया आज यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़कर टी-20 विश्व कप (T20 WC 2021) में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. सभी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात ये है कि भारत विश्व कप (वनडे और टी-20) में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. रविवार को विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. हम इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी दे रहे हैं.


कब और कहां होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच? 
आईसीसी टी 20 विश्व कप में 24 अक्टूबर यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. 


कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट? 
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकेंगे. इंग्लिश और हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है. 


कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके अलावा आपको मैच के लाइव अपडेट्स https://www.abplive.com पर मिल जाएंगे. 


अभ्यास मैचों में ऐसा रहा इंडिया का प्रदर्शन
इंडिया ने टी20 विश्व कप से पहले अपने दोनों प्रैक्टिस मैच जीते हैं. दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आए. पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 9 विकेट से हराया.


अभ्यास मैचों में ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने दो अभ्यास मैच खेले, जिसमें से एक में जीत हासिल की और एक में हार का सामना किया. पाक ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट से हरा दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ेंः


T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अनाउंस की अपनी टीम, जानिए कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं


T20 World Cup: जानिए सुपर-12 के मैचों में पाकिस्तान के अलावा और किस-किस टीम से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत